could not get everything agreed by everybody Jaishankar on Biden not travelling to India for R-Day - India Hindi News हर बात पर सहमति नहीं बन सकी, जयशंकर ने बताई जो बाइडेन के भारत ना आने की वजह, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़could not get everything agreed by everybody Jaishankar on Biden not travelling to India for R-Day - India Hindi News

हर बात पर सहमति नहीं बन सकी, जयशंकर ने बताई जो बाइडेन के भारत ना आने की वजह

विदेश मंत्री की प्रतिक्रिया आई है। एस जयशंकर ने मंलगवार को कहा है कि यह यात्रा प्रस्तावित क्वाड शिखर सम्मेलन से जुड़ी थी। उन्होंने संकेत दिया कि तारीखें सभी भागीदारों से मेल नहीं खा रही थी।

Amit Kumar एएनआई, नई दिल्लीTue, 2 Jan 2024 12:55 PM
share Share
Follow Us on
हर बात पर सहमति नहीं बन सकी, जयशंकर ने बताई जो बाइडेन के भारत ना आने की वजह

इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के लिए भारत ने सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को निमंत्रण भेजा था। लेकिन बाइडेन अपनी 'घरेलू प्रतिबद्धताओं' के चलते भारत नहीं आएंगे। अब इस मुद्दे पर भारत के विदेश मंत्री की प्रतिक्रिया आई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंलगवार को कहा है कि यह यात्रा प्रस्तावित क्वाड शिखर सम्मेलन से जुड़ी थी। उन्होंने संकेत दिया कि तारीखें सभी भागीदारों से मेल नहीं खा रही थीं। एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में, जयशंकर ने कहा कि "वो बात नहीं बन पाई जिस पर हर कोई सहमत" हो।

जयशंकर से पूछा गया कि क्या बाइडेन गणतंत्र दिवस परेड के लिए आ सकते थे और उनकी भारत यात्रा के दौरान तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के स्वागत के लिए अहमदाबाद में आयोजित विशाल "नमस्ते ट्रम्प" कार्यक्रम की तर्ज पर "नमस्ते बाइडेन" कार्यक्रम हो सकता था। इस पर उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह एक अलग मुद्दा था। क्योंकि आप जानते हैं कि यह (यात्रा) क्वाड से भी जुड़ी थी और हमें वहां आम सहमति नहीं मिल सकी.. हम हर चीज पर सभी के साथ सहमति नहीं बना सके। तो इसलिए, यह काम नहीं किया।" 

दरअसल गणतंत्र दिवस समारोह के बाद क्वाड की बैठक होनी थी। इसमें भारत के अलावा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं। बाइडेन के अलावा, इन देशों के नेताओं को भी भारत आना था लेकिन सभी के साथ तारीखें मेल नहीं खा पाईं। सूत्रों ने पहले कहा था कि क्वाड शिखर सम्मेलन को जनवरी में भारत द्वारा आयोजित किया जाना था, अब यह 2024 में बाद में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संशोधित तारीखों पर विचार किया जा रहा है क्योंकि मौजूदा तारीखों पर सभी QUAD साझेदारों के साथ सहमति नहीं बन रही है। भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने सितंबर में कहा था कि बाइडेन को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए भारत में आमंत्रित किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर में दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर बाइडेन को निमंत्रण दिया था। अब भारत के रिपब्लिक डे की बात करें तो फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि होंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।