कुलपति ने 230 छात्रों को डिग्री देकर सम्मानित किया
गाजियाबाद के मसूरी स्थित संस्कार एजुकेशनल ग्रुप कॉलेज में दीक्षांत समारोह हुआ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति ने 230 छात्रों को डिग्री दी। अव्वल आने वाले छात्रों को पुरस्कार...

गाजियाबाद। मसूरी स्थित संस्कार एजुकेशनल ग्रुप कॉलेज में शुक्रवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी पांडे ने विभिन्न विषयों के कुल 230 छात्रों को डिग्री देकर सम्मानित किया। वहीं विश्वविद्यालय और कॉलेज में अव्वल आने वालों को डिग्री के साथ पुरस्कार भी दिए गए। विशिष्ट अतिथि प्रो. संदीप सिंघल, मनीषा गुप्ता, अमित गुप्ता, लव अग्रवाल, कुश अग्रवाल, प्रो. धर्मेंद्र सिंह, प्रो. बबीता, प्रो. राकेश ने छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर छात्रों ने कॉलेज के अनुभवों को भी साझा किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।