तार टूट कर गिरने से गन्ना और गेंहू की फसल जली
लंढौरा, संवाददाता। जैनपुर झंझेड़ी में हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिरने से शुक्रवार को करीब साढ़े दस बीघे गन्ना और गेहूं की फसल जल गई। फायर ब्रिगेड की म

जैनपुर झंझेड़ी में हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिरने से शुक्रवार को करीब साढ़े दस बीघे गन्ना और गेहूं की फसल जल गई। फायर ब्रिगेड की मशीन से पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया गया। जैनपुर झंझेड़ी के पूर्व प्रधान युसुफ गांधी और मुंतियाज की ईंट भट्ठे के पास खेती की भूमि है। उक्त खेत में गन्ना और गेंहू की फसल लगी हुई है। शुक्रवार दोपहर खेत के बीच से होकर जा रही हाइटेंशन लाइन का तार टूट कर गिरने से दोनों फसलों में आग लग गई। मामले की जानकारी मिलने पर खेत स्वामियों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की मशीन से पानी का छिड़काव कर बढ़ती आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आठ बीघा गन्ना और ढाई बीघा गेंहू की फसल जल चुकी थी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।