Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsWheat Purchase Begins at Kudwar Government Purchase Center Amidst Support Price of 2425

सुलतानपुर: कुड़वार में गेहूं की खरीद शुरू

Sultanpur News - कुड़वार में खाद्य विभाग द्वारा संचालित गेहूं क्रय केंद्र पर खरीद प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन एक किसान ने 35 कुन्तल गेहूं की तौल कराई। सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति कुंतल रखा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरFri, 4 April 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर: कुड़वार में गेहूं की खरीद शुरू

कुड़वार, संवाददाता । खाद्य विभाग द्वारा संचालित राजकीय गेहूं क्रय केंद्र कुड़वार पर गेहूं की खरीद शुरू हो गई है। पहले दिन एक किसान क्रय केंद्र पहुंच कर अपने गेहूं की तौल करायी। किसानों के गेहूं खरीद के लिए राजकीय गेहूं क्रय केंद्र को एक अप्रैल से आदेश दिया गया था। क्षेत्र में खाद्य विभाग द्वारा विपणन गोदाम कुड़वार व उत्मानपुर में गेहूं क्रय केंद्र संचालित हो रहा है। इस बार गेहूं का सरकारी समर्थन मूल्य 2425 रूपया प्रति कुंतल रखा गया है। शुक्रवार को क्षेत्र के सरकौड़ा निवासी अशोक कुमार यादव ने लगभग 35 कुन्तल गेहूं की तौल करायी। केन्द्र प्रभारी सुशील कुमार गुप्ता ने किसान का माला पहनाकर स्वागत किया। कहा कि किसानों से लगातार संपर्क किया जा रहा है।अभी तक पच्चास किसानों से सम्पर्क किया गया है। प्रभारी ने बताया कि पहले किसान मित्र एप पर किसान जाकर अपनी खेतौनी का पंजीकरण करवाएं। उसके बाद गेहूं क्रय केंद्र पर लाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें