राहुल गांधी को HC से झटका, विदेशी धरती पर घंटों फंसे थे भारतीय अब देश रवाना; टॉप 5
- इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से विपक्ष के नेता राहुल गांधी को झटका लगा है। लखनऊ की सेशन कोर्ट से 200 रुपए जुर्माना लगाने और समन के आदेश को रद्द करने की मांग करते हुए राहुल गांधी ने याचिका दायर की थी। पढ़ें टॉप 5 न्यूज।

राहुल गांधी को HC से झटका, समन को लेकर सत्र न्यायालय का आदेश रद्द करने से इनकार
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से विपक्ष के नेता राहुल गांधी को झटका लगा है। लखनऊ की सेशन कोर्ट से 200 रुपए जुर्माना लगाने और समन के आदेश को रद्द करने की मांग करते हुए राहुल गांधी ने याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी ने राहुल गांधी की याचिका पर विचार करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उनके पास दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 397 के तहत सत्र न्यायाधीश के पास रिविजन याचिका दायर करने का विकल्प है। पूरा मामला विनायक दामोदर सावरकर को लेकर राहुल गांधी की टिप्पणी का है। यहां पढ़ें पूरी खबर
40 घंटे से ज्यादा वक्त तक तुर्की में फंसे भारतीय यात्री, अब मुंबई रवाना
तुर्किये के दीयारबाकिर एयरपोर्ट पर बीते 40 घंटे से ज्यादा वक्त से 200 से भी ज्यादा भारतीय यात्री फंसे हुए हैं। ये सभी लोग वर्जिन अटलांटिक एयरलाइंस की फ्लाइट से लंदन से मुंबई लौट रहे थे, लेकिन उड़ान के दौरान एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ जाने पर फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इसके बाद से ही विमान में तकनीकी खराबी आ गई और उसमें सवार यात्रियों की मुश्किलें शुरू हो गईं। खबर है कि अब यह विमान मुंबई के लिए रवाना हो गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
ललन सिंह ने जेडीयू छोड़ रहे लोगों को छोटा नेता बताया, राजद पर भी तंज कसा
नरेंद्र मोदी सरकार की वक्फ बिल का समर्थन करने पर जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। विपक्षी कांग्रेस और आरजेडी इस पर चुटकी ले रही है। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बीजेपी और नीतीश कुमार पर आक्षेप लगाए हैं। लेकिन जदयू ने उन लोगों को कम प्रभाव वाला करार दिया है। पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जदयू छोड़ने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें छोटा नेता बताया है। उन्होंने राजद पर भी हमला किया है। वक्फ संशोधन बिल लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में पास हो गया है। अब राष्ट्रपति की मंजूरी से यह कानून बन जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर
'देशभक्त कलाकार कालजयी होते हैं', मनोज कुमार के निधन पर क्या बोले फिल्मी सितारे
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर, डायरेक्टर मनोज कुमार ने आज यानी शुक्रवार को 87 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन से फिल्मी गलियारों में शोक की लहर है। बॉलीवुड के तमाम बड़े चेहरों ने मनोज कुमार को श्रद्धांजलि दी है। अक्षय कुमार बोले मैं इनसे सीखते हुए बड़ा हुआ हूं कि देशभक्ति और प्यार जैसा कोई इमोशन नहीं है। करण जौहर ने श्रद्धांजलि देते हुए क्रांति की स्क्रीनिंग को याद किया। यहां पढ़ें पूरी खबर
DC के खिलाफ चिंता में चेन्नई के सुपर किंग्स, बल्लेबाजी में कमजोरी पड़ेगी भारी?
आईपीएल का 17वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई की तेज गर्मी में यह मैच दोपहर बाद खेला जाएगा। जिस तरह यहां की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार रही है, ऐसे में दोनों टीमों की जीत की संभावना लगभग बराबर है। ऐसी परिस्थितियों में दिल्ली के लिए कुलदीप और चेन्नई के लिए नूर की भूमिका महत्वपूर्ण बन गई है। कुलदीप का इकोनॉमी रेट अभी तक 5.25 जबकि नूर का 6.83 है। बीच के ओवरों में यह दोनों स्पिनर अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं। हालांकि हालिय प्रदर्शन को लेकर चेन्नई के खेमे में चिंता जरूर रहेगी। यहां पढ़ें पूरी खबर