ग्रामीण व वन क्षेत्र में बिजली का तार ऊंचा रखें : डीसी
जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने हाथियों की करंट से मौत रोकने के लिए बैठक की। बैठक में बिजली के तारों को ऊँचा करने और सुरक्षा उपायों पर चर्चा हुई। उपायुक्त ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि विद्युत...

वन्यजीवों, विशेष रूप से हाथियों की करंट से मौत रोकने के उद्देश्य से जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने गुरुवार को अपने कार्यालय में बैठक की। बैठक में बिजली के तारों को ऊंचा करने और आवश्यक सुरक्षा उपायों के क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें, कि अब वन या ग्रामीण क्षेत्र में कहीं भी बिजली के तार कम ऊंचाई पर न हों। बिजली का तार नीचे होने से वन्यजीवों को नुकसान हो सकता है। उपायुक्त ने इन क्षेत्रों में इंसुलेटेड तार का उपयोग करने और बिजली के बुनियादी ढांचे को वन्यजीवों के अनुकूल बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने कहा है। साथ ही, वन विभाग एवं विद्युत विभाग को आपसी समन्वय बनाकर सुरक्षा उपायों को शीघ्र लागू करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान वन्यजीवों की सुरक्षा के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता दोहराई गई और निर्देश दिया गया कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करें।
इस मामले में राज्य सरकार के स्तर से जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है। समिति में एसएसपी, डीएफओ, संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी व बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता सदस्य के रूप में शामिल किए गए हैं।
बैठक में डीएफओ सबा आलम अंसारी, धालभूम की एसडीएम शताब्दी मजूमदार, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, एडीसी भगीरथ प्रसाद, जमशेदपुर, मानगो एवं घाटशिला विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आदि बैठक में उपस्थित रहे। समिति की समीक्षा बैठक हर माह आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।