आरयू में स्नातक सेमेस्टर-4 की परीक्षा सात अप्रैल से
- रांची विश्वविद्यालय में स्नातक सेमेस्टर-4 और स्नातकोत्तर सेमेस्टर-3 की परीक्षा अगले सप्ताह से शुरू होगी। विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने परीक्षार्थियों से सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही भ्रामक सूचनाओं ने बचने की अपनी की है।

रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय में स्नातक सेमेस्टर-4 और स्नातकोत्तर सेमेस्टर-3 की परीक्षा अगले सप्ताह से शुरू होगी। विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने परीक्षार्थियों से सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही भ्रामक सूचनाओं ने बचने की अपनी की है। परीक्षा नियंत्रक डॉ विकास कुमार ने बताया कि एक फेक परीक्षा कार्यक्रम स्नातक-2 का बताकर वायरल किया जा रहा है, जिसमें परीक्षा की तिथि 7 अप्रैल बताई जा रही है। इसको लेकर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के फोन कॉल परीक्षा विभाग में आए। जबकि, यह सूचना पूरी तरह से गलत है।
रांची विश्वविद्यालय में बीए, बीएससी, बीकॉम सीबीएससी (बैकलॉग) और वोकेशलन (रेगुलर/बैकलॉग) के सत्र 2022-26 के सेमेस्टर-4 की परीक्षा 7 अप्रैल से शुरू हो रही है, जो 7 मई तक चलेगी। इसके लिए 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें- रांची वीमेंस कॉलेज, डोरंडा कॉलेज, मांडर कॉलेज, बिरसा कॉलेज खूंटी, पीपीके कॉलेज बुंडू, केओ कॉलेज गुमला, बीएस कॉलेज लोहरदगा, सिल्ली कॉलेज, बीएनजे कॉलेज सिसई, केसीबी कॉलेज बेड़ो, एसके बागे कॉलेज कोलेबिरा, संत जेवियर्स कॉलेज सिमडेगा, बसिया कॉलेज, सिमडेगा कॉलेज शामिल हैं।
स्नातकोत्तर सेम-3 की परीक्षा 22 अप्रैल तक
रांची विश्वविद्यालय के एमए, एमएससी, एमकॉम रेगुलर और वोकेशनल सेमेस्टर 3 (सत्र 2023-25) की परीक्षा 8 अप्रैल से शुरू होगी। रेगुलर पाठ्यक्रमों की परीक्षा 14 अप्रैल तक व वोकेशनल की परीक्षा 22 अप्रैल तक चलेगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी रांची विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट- www.ranchiuniversity.ac.in पर उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।