20 दिन बाद चोरी का मामला दर्ज
Sonbhadra News - शक्तिनगर में 12 मार्च की रात को खड़िया बाजार के गोदाम से साउंड सिस्टम की चोरी हुई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मुकेश गुप्ता द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया है कि तीन मशीनों और...

शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद शक्तिनगर थाना अंतर्गत खड़िया बाजार में बीते 12 मार्च देर रात्रि में गोदाम की कुंडी तोड़कर अंदर रखे साउंड सिस्टम चोरी के मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लगभग 20 दिन बाद शक्तिनगर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। मुकेश गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते 12 मार्च की देर रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा गोदाम में रखी तीन मशीनों के साथ एक मिक्सर मशीन चोरी कर लिया गया था जिसकी आज तक कोई सुराग नहीं मिला। मुकेश गुप्ता ने बताया कि कुछ संदिग्ध चोरों की सूचना भी पुलिस को दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।