Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar Launches E-Gram Kachahari System for Swift Justice in Villages

पूर्णिया: चंदवार पंचायत में ई-ग्राम कचहरी की शुरुआत को लेकर बैठक

बिहार के चंदवार पंचायत में सरपंच रौशन आरा की अध्यक्षता में ग्राम कचहरी लगाने के लिए बैठक आयोजित की गई। इस प्रणाली का उद्देश्य ग्रामीणों को त्वरित न्याय दिलाना है। उपसरपंच इरफान अली और पंच सदस्यों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 4 April 2025 06:38 PM
share Share
Follow Us on
पूर्णिया: चंदवार पंचायत में  ई-ग्राम कचहरी की शुरुआत को लेकर बैठक

बैसा, एक संवाददाता। प्रखण्ड क्षेत्र के चंदवार पंचायत के ग्राम कचहरी चैनपुर में सरपंच रौशन आरा की अध्यक्षता में सरकारी निदेशों के अनुसार ग्राम कचहरी लगाने को लेकर बैठक की गयी। बैठक में उपसरपंच इरफान अली सहित पंच सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सरपंच ने बताया कि बिहार सरकार ने ग्रामीण जनता को त्वरित न्याय दिलाने और कोर्ट-कचहरी के चक्कर से बचाने के लिए ई-ग्राम कचहरी प्रणाली की शुरुआत की है। सुलभ न्याय दिलाने के उदेश्य से न सिर्फ प्रदेश के गांवों में न्यायिक प्रक्रियाओं को सरल व प्रभावी बना रही है। बल्कि, ई-गवर्नेंस के माध्यम से नागरिकों को सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराने में एक मिसाल भी कायम कर रही है। वहीं ग्राम कचहरी द्वारा आयोजित इस बैठक में मौजूद पंच सदस्य हबीबन,मीरा देवी,लक्ष्मण राम आदि ने सरकार के इस तरह के कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए बताया कि सरकार के डिजिटल न्यायिक सुधारों और पंचायत स्तर पर प्रशासनिक प्रयासों का सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। न्यायिक प्रक्रिया में अधिक तेजी लाने के लिए प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को ग्राम पंचायत में ग्राम कचहरी का आयोजन किया जाता है। सरकार डिजिटल प्रणाली के व्यापक उपयोग, पंचायत स्तर पर न्यायिक तंत्र को मजबूत करने और विवाद निपटान प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इन सुधारों से आम जनता को त्वरित और पारदर्शी न्याय मिलने में आसानी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें