सोसाइटी गेट के पास शराब की दुकान खुलने पर लोगों ने जताई नाराजगी
सोसाइटी गेट के पास शराब की दुकान खुलने पर लोगों ने जताई नाराजगी ग्रेटर

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ला रेजिडेंशिया सोसाइटी गेट के पास शराब की दुकान खोलने का लोगों द्वारा विरोध जताया जा रहा है। निवासियों का आरोप है कि शराब की दुकान खुलने से माहौल खराब होगा। साथ ही, बच्चों पर भी गलत असर पड़ेगा। अब इसकी शिकायत निवासियों द्वारा जिला प्रशासन से की जाएगी। निवासी सुमित जलोटा ने बताया कि गेट के पास में ही सोसाइटी की मार्केट बनी हुई है। जहां पर अब एक वाइन शॉप खुलने जा रही है, जिसके खुलने से सोसाइटी के आसपास का माहौल खराब होगा। साथ ही, लोगों द्वारा इसको लेकर नाराजगी भी जताई गई है। निवासियों का आरोप है कि शराब की दुकान खुलने से लड़ाई झगड़े और चोरी की घटनाएं बढ़ेंगी। वहीं, शाम के समय निवासी अपने बच्चों के साथ मार्केट में खरीदारी और खाने पीने के लिए जाते हैं। ऐसे में शराब की दुकान को देखकर उन पर भी गलत असर पड़ेगा, जिसके खुलने से निवासी अपने को असुरक्षित महसूस करेंगे। वहीं, सोसाइटी के पास में चार से पांच बड़े स्कूल भी बने हुए हैं। शराब की दुकान खुलने से सभी को परेशानी होगी। इस दुकान को सोसाइटी से करीब 500 मीटर की दूरी पर खोला जाना चाहिए, जिससे किसी भी निवासी को कोई दिक्कत ना हो और आसपास का माहौल खराब ना हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।