Eid Mubarak 2025 Wishes: चांद की चांदनी...इन 10+ शायरी मैसेज से कहें ईद मुबारक Happy eid ul fitr 2025 Top 10 eid mubarak wishes Shayari messages to share with loved ones, रिलेशनशिप टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपHappy eid ul fitr 2025 Top 10 eid mubarak wishes Shayari messages to share with loved ones

Eid Mubarak 2025 Wishes: चांद की चांदनी...इन 10+ शायरी मैसेज से कहें ईद मुबारक

  • ईद-उल-फितर दुनिया भर के मुसलमानों द्वारा मनाया जाने वाला एक खुशी का त्योहार है। इसे मीठी ईद के नाम से भी जाना जाता है। ईद के मौके पर सभी एक दूसरे को बधाई देते हैं। अगर आप किसी खास से ईद के मौके पर दूर हैं तो इन खूबसूरत मैसेज के साथ उन्हें कहें ईद मुबारक।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 06:47 AM
share Share
Follow Us on
Eid Mubarak 2025 Wishes: चांद की चांदनी...इन 10+ शायरी मैसेज से कहें ईद मुबारक

ईद-उल-फितर रमजान के अंत का प्रतीक है और इसे शव्वाल के चांद के दिखने पर मनाया जाता है। इस साल मीठी ईद आज यानी 31 मार्च को मनाई जा रही है। ईद सिर्फ एक त्योहार नहीं बल्कि यह इंसानियत, भाईचारे और प्रेम का जश्न है। इस खास मौके पर मीठी सेवइयां बनाई जाती हैं। ईद के खास मौके पर एक दूसरे को मुबारकबाद देने का सिलसिला भी चांद दिखने के बाद से शुरू होता है। इस खास दिन पर दूर रह रहे किसी अपने को ईद मुबारक कहने के लिए यहां से देखें खास मैसेज।

1) आगाज ईद है अंजाम ईद है,

सच्चाई पे चलो तो हर गम ईद है।

जिसने भी रखे रोजे,

उन सबके लिए अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है।

ईद मुबारक

2) ईद की बरकतें आप पर बरसती रहें,

खुशियां आपके दिल को महकाती रहें,

खुदा से यही दुआ है हमारी,

आपकी जिंदगी सदा मुस्कुराती रहे।

ईद मुबारक

3) मीठी ईद आई है,

ढेर सारी खुशियां लाई है,

खुदा आपको और आपके परिवार को,

हर खुशी अता करे।

ईद मुबारक

4) चांद को चांदनी मुबारक,

फलक को सितारे मुबारक।

सितारों को बुलंदी मुबारक,

और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक

5) चांद की चांदनी, खुशियों की बहार,

आया है ईद का त्योहार,

रहें आप सदा सलामत यही है दुआ,

ईद मुबारक हो आपको दिल से बार-बार।

6) मीठी सेवइयों की खुशबू, नरम रोटी का जायका।

ईद का त्योहार लाए खुशियों की बहार।

आपको और आपके परिवार को ईद की मुबारकबाद।

7) चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,

इबादत से भरा हो रोजा तुम्हारा।

हर रोजा और नमाज कबूल हो तुम्हारी,

यह अल्लाह से है दुआ हमारी।

ईद मुबारक

8) सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,

दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल।

चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,

इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद

9) ईदी मिले, सेवइयां खाओ,

ईद का दिन मुसकुराकर मनाओ।

ईद मुबारक

10) जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,

आपका हर दिन ईद से कम न हो,

ऐसा ईद का दिन आपको हर साल मिले,

जिसमें कोई गम न हो।

ईद मुबारक

11) हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,

मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा।

फना हो लफ्ज-ए-गम यही है दुआ,

बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा।

ईद मुबारक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।