16 ग्राम पंचायत में समाधान दिवस हुआ आयोजित
Ayodhya News - बीकापुर में मंगलवार को 16 ग्राम पंचायतों में ग्राम समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को संचारी रोगों की रोकथाम के लिए जागरूक किया गया। नायब तहसीलदार और अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों को जल...

बीकापुर। बीकापुर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत 16 ग्राम पंचायतों में मंगलवार को ग्राम समाधान दिवस आयोजित किए गए। इस दौरान ग्राम समाधान दिवस में ग्रामीणों को संचारी रोग की रोकथाम के लिए जागरूक किया गया। ग्राम समाधान दिवस के अवसर पर गांव पंचायत मरूई सहाय सिंह में नायब तहसीलदार रामखेलावन, सचिव कमलेश वर्मा, ग्राम पंचायत असरेवा में सहायक विकास अधिकारी पंचायत धनजीत, सचिव राजकुमार यादव, ग्राम पंचायत कोछा बाजार में अवधेश सिंह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हेमंत यादव ने ग्रामीण को संचारी रोग के बचाव हेतु ग्रामीणों को जल भराव नहीं होने देने तथा जल भराव के स्थान पर निरंतर जल बदलाव करने की शपथ दिलाई और सलाह दी गई। रवि की फसल को दृष्टिगत रखते हुए अनावश्यक आग का प्रयोग न करने की भी सलाह दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।