Navratri 2025 4th Day Wishes: नवरात्रि के चौथे दिन अपनों को भेजें मां कूष्मांडा के आशीष से भरे टॉप 10 शुभकामना संदेश happy chaitra navratri 2025 day 4 maa kushmanda top 10 wishes blessing quotes and whatsapp messages to send loved ones, रिलेशनशिप टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपhappy chaitra navratri 2025 day 4 maa kushmanda top 10 wishes blessing quotes and whatsapp messages to send loved ones

Navratri 2025 4th Day Wishes: नवरात्रि के चौथे दिन अपनों को भेजें मां कूष्मांडा के आशीष से भरे टॉप 10 शुभकामना संदेश

  • Chaitra Navratri 2025 Day 4 Wishes: अगर आप भी अच्छी सेहत के साथ मां कुष्मांडा का आशीष अपनों तक पहुंचाना चाहते हैं तो प्रियजनों को भेजें चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन के टॉप 10 शुभकामनाएं संदेश, मैसेज और ग्रीटिंग्स कोट्स।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 07:07 AM
share Share
Follow Us on
Navratri 2025 4th Day Wishes: नवरात्रि के चौथे दिन अपनों को भेजें मां कूष्मांडा के आशीष से भरे टॉप 10 शुभकामना संदेश

Happy Navratri 2025 Day 4 Maa Kushmanda Wishes In Hindi: हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का पर्व खास महत्व रखता है। नवरात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरुपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि के चौथे दिन यानी कल 2 अप्रैल को मां कुष्मांडा की पूजा का विधान बताया गया है। मां कुष्मांडा को आदिशक्ति और आदिस्वरुपा भी कहा जाता है। मान्यता है कि मां कुष्मांडा की पूजा से साधक को अच्छे स्वास्थ्य और रोग मुक्त जीवन का आशीर्वाद मिलता है। अगर आप भी अच्छी सेहत के साथ मां कुष्मांडा का आशीष अपनों तक पहुंचाना चाहते हैं तो प्रियजनों को भेजें चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन के टॉप 10 शुभकामनाएं संदेश, मैसेज और ग्रीटिंग्स कोट्स।

चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन के टॉप 10 शुभकामनाएं संदेश

1- सुरासम्पूर्णकलशं रुधिराप्लुतमेव च।

दधाना हस्तपद्माभ्यां कूष्माण्डा शुभदास्तु मे ॥

जय मां कूष्मांडा

चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन की शुभकामनाएं

2-सूर्य सा तेज है मां, सभी को वर देती हो

सभी की झोली मां तुम भर देती हो

जय मां कूष्मांडा

चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन की शुभकामनाएं

3-हे मां भगवती भटक जाऊं कभी,

तो मुझे सही रास्ता दिखा देना,

इस दुनिया में मेरे जो भी हैं बिगड़े काम बना देना

जय मां कूष्मांडा

चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन की शुभकामनाएं

4-सुबह सुबह लो मां कूष्माण्डा का नाम,

दूर होंगे रोग, दोष, दुख और पूरे होंगे बिगड़े काम।

Happy Chaitra Navratri 2025

5-या देवी सर्वभूतेषु मां कूष्माण्डा रूपेण संस्थिता।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमों नम:।।

जय मां कूष्मांडा

चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन की शुभकामनाएं

6-शरणागत दीनार्त परित्राण परायणे

सर्वस्यार्ति हरे देवि नारायणि नमोऽस्तु ते।

Happy Chaitra Navratri 2025

7-धन्य हैं मां कूष्मांडा, करो हम सभी का कल्याण

मां के चरणों में मिलता है संतान का आशीर्वाद

मेरा भी करो कल्याण, मां आपको प्रणाम बार-बार

चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन की शुभकामनाएं

8-मां का रूप है कितना मनभावन, तन, मन

और जीवन हो गया पावन,

मां के कदमों की आहट से गूंज उठा मेरा घर आंगन

नवरात्रि के चौथे दिन की हार्दिक शुभकामनाएं

9-नवरात्र का पर्व करेगा आपका कल्याण

सुख देंगी, शोक दूर करेंगी, आरोग्यता का देंगी वरदान

जय मां कूष्मांडा

चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन की शुभकामनाएं

10-देवी मां कूष्माण्डा हैं

निर्भीक और सौम्यता का प्रतीक

माता की कृपा से

जीवन में नहीं आते दुख-तकलीफ

चैत्र नवरात्रि 2025 की शुभकामनाएं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।