chaitra navratri 2025 easy fashion tips to look gorgeous during navratri fasting styling tips नवरात्रि में आप भी दिखेंगी गॉर्जियस, एथनिक वियर से मेकअप तक फॉलो करें ये फैशन टिप्स
Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलनवरात्रि में आप भी दिखेंगी गॉर्जियस, एथनिक वियर से मेकअप तक फॉलो करें ये फैशन टिप्स

नवरात्रि में आप भी दिखेंगी गॉर्जियस, एथनिक वियर से मेकअप तक फॉलो करें ये फैशन टिप्स

  • Tips to look gorgeous during navratri fasting: चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों के उपवास के दौरान खुद को ट्रेंडी और खूबसूरत लुक देने के लिए अच्छा मेकअप ही नहीं बल्कि सही कपड़ों का चुनाव और कुछ आसान फैशन टिप्स फॉलो करना भी जरूरी होता है।

Manju MamgainTue, 1 April 2025 10:59 PM
1/9

नवरात्रि ईजी फैशन टिप्स

नवरात्रि का समय हर किसी के लिए श्रद्धा और उत्सव का समय होता है। चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों के उपवास के दौरान महिलाएं श्रद्धा के साथ मां दुर्गा का व्रत रखकर खुद को ट्रेडिशनल लुक में देखना ज्यादा पसंद करती हैं। खुद को ट्रेंडी और खूबसूरत लुक देने के लिए अच्छा मेकअप ही नहीं बल्कि सही कपड़ों का चुनाव और कुछ आसान फैशन टिप्स फॉलो करना भी जरूरी होता है। Pic Credit: Pinterest

2/9

चमकीले और वाइब्रेंट रंग पहनें

नवरात्रि में चमकीले और वाइब्रेंट रंग जैसे लाल, पीला, हरा, नारंगी, गुलाबी आदि पहनना बेहद शुभ माना जाता है। आप अपने लिए इन रंगों में से कोई एक रंग पहनने के लिए पसंद कर सकती हैं।Pic Credit: zarin shuha Pinterest

3/9

आरामदायक कपड़े पहनें

व्रत के दौरान आप पूरे दिन एक्टिव बनी रहती हैं, ऐसे में व्रत के दिन पहनने के लिए ऐसे कपड़े चुनें जो आरामदायक हों और आप उनमें आसानी से घूम-फिर सकें। इसके लिए आप कॉटन, लिनेन, जॉर्जेट जैसे हल्के फैब्रिक वाले कपड़ों को पसंद कर सकती हैं। Pic Credit: Shudha Hassan Pinterest

4/9

प्रिंट्स और एम्ब्रॉयडरी वाले कपड़े

फ्लोरल प्रिंट्स, बांधनी, लहरिया जैसे पारंपरिक प्रिंट्स नवरात्रि पर पहनने के लिए बहुत अच्छे लगते हैं। हल्की एम्ब्रॉयडरी या गोटा पट्टी वर्क वाले कपड़े पहने हुए फेस्टिव वाइब देते हैं। Pic Credit: Hatke Bride Pinterest

5/9

स्टेटमेंट ज्वेलरी

अपने नवरात्रि लुक को पूरा करने के लिए आप एक्सेसरीज का सही चुनाव करें। इसके लिए अपनी ड्रेस के साथ कैरी करने के लिए बड़ी झुमकी, चांदबाली, रंगीन चूड़ियां या एक सुंदर नेकलेस पहन सकती हैं। यह आपकी सिंपल ड्रेस को भी आकर्षक बना सकता है। Pic Credit: Mrs. Him Pinterest

6/9

मल्टी कलर स्कार्फ या दुपट्टा

आप अपनी सिंपल कुर्ती या टॉप के साथ कलरफुल स्कार्फ या दुपट्टा कैरी करके उसे खूबसूरत स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। Pic Credit: Pinterest

7/9

हल्की हील्स

पैरों में पहनने के लिए आरामदायक फ्लैट्स, एथनिक सैंडल या हल्की हील्स चुनें ताकि आपको चलने-फिरने में कोई परेशानी ना हो। Pic Credit: Verkadi Pinterest

8/9

लाइट मेकअप

दिन के समय हल्का और नेचुरल मेकअप करें। रात के लिए आप अपने मेकअप को थोड़ा बोल्ड लुक दे सकती हैं। Pic Credit: Gemma Etc. Pinterest

9/9

हेयर स्टाइल

नवरात्रि लुक को पूरा करने के लिए आप अपने बालों को खुला रख सकती हैं, पोनीटेल बना सकती हैं या फिर गजरा लगाकर खुद को ट्रेडिशनल लुक दे सकती हैं। Pic Credit: ara Pinterest