Fire in Chainpakri Village Destroys Dozen Homes and Property Worth Lakhs जैतपुर में आग लगने से 12 घर जला, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsFire in Chainpakri Village Destroys Dozen Homes and Property Worth Lakhs

जैतपुर में आग लगने से 12 घर जला

जैतपुर थाना क्षेत्र के चैनपकड़ी गांव में मंगलवार शाम आग लगने से एक दर्जन घर और लाखों की संपत्ति जल गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 2 April 2025 12:49 AM
share Share
Follow Us on
जैतपुर में आग लगने से 12 घर जला

सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र के चैनपकड़ी गांव में मंगलवार शाम लगी आग से एक दर्जन घर सहित लाखों की संपत्ति जल गई। आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन विफल रहे। इसके बाद सरैया व करजा थाना के साथ जिला से आई फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक राजनाथ पासवान, रामचंद्र पासवान, सुरेश पासवान, चंदेश्वर पासवान, गीता देवी, मीना देवी, सुरेंद्र पासवान, लक्ष्मण पासवान, रमेश पासवान, जालिम पासवान, मुसमात मुनकीया कुंवर, रंजीत पासवान के घर जलकर नष्ट हो गए। राजस्व अधिकारी अभिषेक कुमार व राजस्व कर्मचारी दिलीप राय ने घटनास्थल की जांच कर क्षति का आकलन किया। मुखिया पति सह पैक्स अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताया कि तत्काल अग्निपीड़ितों के लिए भोजन व अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।