Faridabad Municipality Launches Anti-Encroachment Drive Removes 150 Illegal Structures कार्रवाई:::विरोध के बीच गुरुग्राम रोड से 150 अवैध कब्जे हटाए, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad Municipality Launches Anti-Encroachment Drive Removes 150 Illegal Structures

कार्रवाई:::विरोध के बीच गुरुग्राम रोड से 150 अवैध कब्जे हटाए

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने मंगलवार को बड़खल गांव में

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 2 April 2025 12:50 AM
share Share
Follow Us on
कार्रवाई:::विरोध के बीच गुरुग्राम रोड से 150 अवैध कब्जे हटाए

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने मंगलवार को बड़खल गांव में गुरुग्राम रोड पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। करीब पौने चार घंटे चले अभियान के दौरान नगर निगम ने करीब 150 दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटा दिया। नोटिस दिए बिना तोड़फोड़ करने पर लोगों ने हंगामा किया।

बड़खल गांव में पिछले लंबे समय से लोगों ने अपनी दुकानों के आगे अवैध कब्जे किए थे। दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे अपना सामान रखा हुआ था। वहीं 20 फीट तक टीन शैड भी डाले हुए थे। दुकानदारों के अतिक्रमण से यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को परेशानी हो रही थी। कई बार यहां ट्रैफिक भी रेंगने लगता था। वहीं लोगों ने सैनिक कॉलोनी की ओर से बड़खल की ओर सड़क किनारे बने नाले पर भी अतिक्रमण किया हुआ था। इसके मददेनजर नगर निगम प्रशासन का तोड़फोड़ दस्ता मंगलवार सुबह करीब 11:00 बजे सैनिक कॉलोनी चौक पहुंच गया। यहां से दस्ते ने बड़खल गांव के साथ-साथ अनखीर गांव की ओर अवैध कब्जे हटाने शुरू कर दिए। नगर निगम के दस्ते ने यहां अर्थमूवर मशीनों से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। अतिक्रमण हटाते ही आस-पास के दुकानदार जमा हो गए और तोड़फोड़ की कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया। लोगों का कहना था कि नोटिस दिए बिना ही नगर निगम प्रशासन यहां पर अतिक्रमण हटा रहा है। नगर निगम की यह कार्रवाई गलत है। लेकिन,भारी पुलिस बल की वजह से अतिक्रमण करने वाले दुकानदार तोड़फोड़ की कार्रवाई में बाधा नहीं डाल सके। नगर निगम ने इस दौरान दुकानों के सामने टीन शैड को हटाने के साथ-साथ दुकानों के सामने रखे सामान को भी हटा दिया। अतिक्रमण की कार्रवाई को हटाने की कार्रवाई के दौरान यहां पर एसीपी अशोक कुमार और ड्युटी मजिस्ट्रेट के तौर पर नगर निगम के कार्यकारी अभियंता नितिन कादियान मौजूद थे।

--

कब्जा हटाने के लिए लेटी महिला को बाहर निकाला:

रोड किनारे मिट्टी के बर्तन बेचने वाली महिला दुकानदार ने स्थाई कब्जा किया हुआ था। कब्जे की कार्रवाई में व्यवधान डालने के लिए महिला कमरे में चारपाई पर लेट गई थी। इसका पता चलने पर महिला पुलिसकर्मियों ने चारपाई सहित महिला को बाहर निकाल दिया।नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते के एसडीओ सुरेंद्र हुड्डा ने बताया कि रोड किनारे अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस देना जरूरी नहीं होता है। मुनादी करवाकर कब्जे हटा दिए जाते हैं। यहां कई दिन मुनादी करवाई गई थी।

--

संयुक्त आयुक्त पहुंचे लकड़पुर: एनआईटी जोन के संयुक्त आयुक्त हितेंद्र कुमार मंगलवार दोपहर को लकड़पुर नाले पर अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई से पहले मौका मुआयना करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कब्जाधारियों को अपने-अपने कब्जे हटाने का निर्देश दिया। यहां पर एफएमडीए(फरीदाबाद मेट्रोपोलिटन डेवलेपमेंट अथोरिटी) द्वारा नाले का निर्माण करवाया जाना है। निर्माण से पहले कब्जों को हटवाना जरूरी है।

--

अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का हर रोज अभियान चलेगा। किसी न किसी इलाके में यह हर रोज अतिक्रमण हटाया जाएगा। मंगलवार को बड़खल इलाके में गुरुग्राम रोड से अतिक्रमण हटाए गए। बाजारों को भी अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।

-हितेंद्र कुमार, संयुक्त आयुक्त , एनआईटी जोन, नगर निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।