कॉटन की साड़ी में अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए सही ब्लाउज डिजाइन को चुनना बहुत जरूरी है। अगर आप ब्लाउज के डिजाइन को लेकर कंफ्यूज रहती हैं तो यहां कुछ डिजाइन्स हैं। फ्रंट और बैक के ये पैटर्न काफी क्लासी लगते हैं।
कटस्लीव्स ब्लाउज के साथ एक स्टाइलिश नेकलाइन चाहती हैं तो इस तरह के स्वीटहार्ट गले को बनवाएं। अच्छी फिटिंग के लिए डोरी लगवाएं।Photo Credit: indian_fashion_blouse_sarees
इस तरह की कॉलर नेकलाइन ब्लाउज में काफी अच्छी लगती है। इसके फ्रंट में आप हूक की जगह चेन लगवा सकती हैं। Photo Credit: anvitifashions
ब्लाउज के बैक पर अट्रैक्टिव डिजाइन बनाना चाहती हैं तो इस तरह के बो को बनवाएं। इस तरह के पैटर्न में बैक हुक लगते हैं। Photo Credit:designrblouses
कॉलर नेक काफी क्लासी दिखते हैं। खासकर कॉटन की साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज डिजाइन काफी अच्छा लगता है। Photo Credit:amoghanaari
ब्लाउज के बैक पर बना एक सुंदर डिजाइन लुक को काफी ज्यादा इंहेंस कर सकता है। Photo Credit:blouseaholic
कॉटन की साड़ी में पैडेड ब्लाउज डिजाइन बनवाना है तो ये डिजाइन काफी अच्छी है। इसमें फ्रंट पर लकड़ी के बटन और स्लीव्स पफ्ड डिजाइन की है।Photo Credit:trends_by_haripriyasuggala
कटस्लीव्स ब्लाउज के साथ इस तरह के पैटर्न को चुनें। गर्मी के मौसम ये डिजाइन काफी कम्फर्टेबल होता है। Photo Credit:sarthaki_by_bhagyashree
ब्लाउज की बैक पर क्रिस-क्रॉस डोरी डिजाइन काफी अच्छा लगता है। Photo Credit:jeldablouses
कॉटन की साड़ी के साथ अक्सर प्लेन ब्लाउज बनवाए जाते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो इसकी सुंदरता बढ़ाने के लिए ब्लाउज की नेकलाइन और स्लीव्स पर एक पतली लेस लगवा सकती हैं। Photo Credit:sarthaki_by_bhagyashree