टर्र के मेले में उमड़ी महिलाओं-बच्चों की भारी भीड़
Gangapar News - ईद के दूसरे दिन टर्र के मेले में भारी भीड़ उमड़ी। बच्चों, महिलाओं और पुरुषों ने झूलों का आनंद लिया और विभिन्न दुकानों पर खरीदारी की। खाने-पीने की कई दुकानें भी थीं। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया। यह...
मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। ईद के दूसरे दिन टर्र के मेले में जबरदस्त भीड़ उमड़ी। बच्चों, महिलाओं और पुरुषों ने झूलों का भरपूर आनंद लिया और तरह-तरह की दुकानों पर खरीदारी की। मेला स्थल पर खाने-पीने की विभिन्न दुकानें भी लगी थीं, जहां लोगों ने चाट, मिठाइयों और अन्य व्यंजनों का स्वाद चखा।
मेले की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। लोगों ने बिना किसी बाधा के उत्सव का आनंद उठाया। झूले, खिलौने, कपड़े और खानपान की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही। टर्र का मेला ईद के तीसरे दिन भी जारी रहेगा, और इसमें और अधिक भीड़ जुटने की संभावना है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मेला वर्षों पुरानी परंपरा का हिस्सा है और हर साल ईद के मौके पर बड़ी धूमधाम से लगता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।