अप्रैल में साउथ की इन जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान, खूबसूरती जरूर मोह लेगी मन Top 5 Places to visit in south India in april month, Travel news in Hindi - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्राTop 5 Places to visit in south India in april month

अप्रैल में साउथ की इन जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान, खूबसूरती जरूर मोह लेगी मन

  • काम से कुछ दिन की छुट्टी लेकर घूमने फिरने जाना चाहते हैं तो साउथ इंडिया की कुछ जगहों पर घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं। यहां हम बता रहे हैं अप्रैल महीने में साउथ इंडिया में घूमने के लिए 5 जगह।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 01:54 PM
share Share
Follow Us on
अप्रैल में साउथ की इन जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान, खूबसूरती जरूर मोह लेगी मन

रोजाना की बिजी लाइफ से खुद के लिए टाइम निकालना जरूरी है। स्ट्रेस कम करने के लिए समय-समय पर घूमने फिरने जाना बहुत जरूरी है। ऑफिस में काम कर रहे लोगों को अक्सर छुट्टियों को लेकर समस्या रहती है। अगर आपको भी ऑफिस से एक साथ काफी छुट्टियां नहीं मिलती है तो अप्रैल के महीने में दो वीकेंड ऐसे मिल रहे हैं जो आपके लिए लंबी छुट्टियां लेकर आने वाला है। ऐसे में वह लोग जो अक्सर लीव की कमी की वजह से कहीं घूमने का प्लान नहीं बना पाते हैं, उनके लिए यह एक अच्छा मौका है। यहां हम अप्रैल महीने में साउथ इंडिया में घूमने की 5 जगहों के बारे में बता रहे हैं। इन सभी जगहों की खूबसूरती आपका मन जरूर मोह लेगी।

1) कूर्ग

कूर्ग को कोडागु के नाम से भी जाना जाता है, ये कर्नाटक का एक शांत हिल स्टेशन है जिसे अक्सर अपनी धुंध भरी पहाड़ियों, हरे-भरे कॉफी बागानों और ठंडे मौसम की वजह से इस जगह को भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है। दक्षिण भारत के सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले पर्यटन स्थलों में से एक है।

2) मुन्नार

पश्चिमी घाटों में बसा मुन्नार दक्षिण केरल का एक सुंदर हिल स्टेशन है। ये अपने चाय के बागानों, धुंध से ढकी घाटियों और ठंडे मौसम के लिए फेमस है। दक्षिण केरल के पर्यटन स्थलों में से एक पसंदीदा मुन्नार अपने शांत नजारों, वाइल्डलाइफ और सुंदर झरनों से ट्रैवलर्स को आकर्षित करता है।

3) कोडईकनाल

तमिलनाडु के पलानी हिल्स में बसा कोडईकनाल एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। इस जगह को हिल स्टेशनों की राजकुमारी के रूप में जाना जाता है। तेज गर्मी से बचने के लिए साउथ की ये जगह काफी अच्छी है।

4) गोकर्ण

कर्नाटक का गोकर्ण बीच और आध्यात्मिक विरासत का मिक्स है, जो इसे दक्षिण भारत में यात्रा के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक बनाता है। प्रकृति और शांति का मजा लेने के लिए ये काफी अच्छी जगह है।

5) पुडुचेरी

पुडुचेरी जिसे पांडिचेरी के नाम से भी जाना जाता है। ये एक खूबसूरत शहर है जो भारतीय संस्कृति के साथ फ्रांसीसी औपनिवेशिक आकर्षण को खूबसूरती से जोड़ता है। यह शहर दक्षिण भारत में देखने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है।

ये भी पढ़ें:अप्रैल में मिल रहे हैं दो लॉन्ग वीकेंड,छुट्टी का मजा लेने के लिए जानें कहां जाएं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।