ढाबों और रेस्टोरेंट पर ग्रीन कार्ड बनाने वालों पर होगी कार्रवाई
रुड़की, संवाददाता। एआरटीओ और पुलिस की टीम ने नारसन बॉर्डर के आसपास बने ढाबों और रेस्टोरेंट का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने ढाबा स्वामियों और वहां

एआरटीओ और पुलिस की टीम ने नारसन बॉर्डर के आसपास बने ढाबों और रेस्टोरेंट का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने ढाबा स्वामियों और वहां पर काम करने वाले लोगों की जानकारी ली। निरीक्षण का उद्देश्य था कि यहां कोई एजेंट बाहरी यात्रियों से ग्रीन कार्ड बनवाने के नाम पर अवैध वसूली न कर रहा हो। हालांकि, निरीक्षण के दौरान इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया। मंगलवार को एआरटीओ प्रशासन एल्विन रॉक्सी और नारसन चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज टीम के साथ नारसन बॉर्डर के आसपास ढाबों और रेस्टोरेंट पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने काम करने वाले लोगों और ढाबा मालिकों से बातचीत की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।