Elderly pilgrim from Gujarat, killed by boulder at Parvati Kund in Uttarakhand उत्तराखंड के पार्वती कुंड में दर्दनाक हादसा, पत्थर गिरने से गुजरात की महिला तीर्थयात्री की मौत, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Elderly pilgrim from Gujarat, killed by boulder at Parvati Kund in Uttarakhand

उत्तराखंड के पार्वती कुंड में दर्दनाक हादसा, पत्थर गिरने से गुजरात की महिला तीर्थयात्री की मौत

जानकारी के अनुसार महिला तीर्थ यात्री पार्वती सरोवर, शिव मंदिर और आदि कैलाश के दर्शन करने के बाद खच्चर पर सवार होकर गौरीकुंड जा रही थीं, इसी दौरान ऊपर से अचानक बोल्डर आ गिरा और उनकी मौत हो गई।

Sourabh Jain पीटीआई, पिथौरागढ़, उत्तराखंडTue, 13 May 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड के पार्वती कुंड में दर्दनाक हादसा, पत्थर गिरने से गुजरात की महिला तीर्थयात्री की मौत

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में हुए एक दुखद हादसे में एक गिरती चट्टान की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला तीर्थयात्री की मौत हो गई। यह हादसा पार्वती कुंड नाम के तीर्थस्थान में हुआ। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि महिला तीर्थयात्री उत्तराखंड में आदि कैलाश शिखर पर तीर्थ यात्रा के लिए गई थी। इसी दौरान के जोलिंगकोंग में एक चट्टान की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक महिला गुजरात में कच्छ के गांधीधाम की रहने वाली थी।

पिथौरागढ़ के गुंजी पुलिस स्टेशन के SHO आशुतोष कुमार ने बताया कि यह दुर्घटना सोमवार दोपहर को हुई, जब महिला पर पत्थर आ गिरा। इस हादसे में 64 साल की महिला सांवला देवयानी की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला पार्वती सरोवर, शिव मंदिर और आदि कैलाश के दर्शन करने के बाद खच्चर पर सवार होकर गौरीकुंड जा रही थीं, इसी दौरान ऊपर से अचानक बोल्डर आ गिरा और उनकी मौत हो गई।

हादसे के बाद पुलिस द्वारा महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए धारचूला भेजते हुए मृतक के रिश्तेदारों को घटना की जानकारी देते हुए सूचित कर दिया गया। उधर धारचूला के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट मंजीत सिंह ने कहा, 'शव पोस्टमार्टम के लिए धारचूला पहुंच गया है और हम गुजरात से उसके रिश्तेदारों का इंतजार कर रहे हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया जाएगा।'

बता दें कि पार्वती कुंड जोलिंगकोंग में स्थित है और यहां से आदि कैलाश शिखर का शानदार नजारा दिखता है, जिसे भगवान शिव का निवास माना जाता है। अक्टूबर 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के बाद यह पवित्र स्थान प्रमुखता में आया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।