शराब के नशे में दामाद ने ससुर को मार डाला
सोहना के वार्ड-19 में एक शराब के नशे में धुत दामाद ने अपने 60 वर्षीय ससुर की हत्या कर दी। उसने धारदार हथियार से ससुर के मुंह और सिर पर कई बार वार किया और फिर मौके से फरार हो गया। मृतक की बेटी ने पति...

सोहना। नगर के वार्ड-19 में शराब के नशे में धुत दामाद ने 60 वर्षीय ससुर के मुंह व सिर में धारदार हथियार से दर्जनभर हमले करके हत्या कर दी। हत्या करने के बाद दामाद किराए के मकान का ताला बंद फरार हो गया। पुलिस लेकर घर पर पहुंची मृतक की बेटी ने बंद ताला को तोड़ने के बाद मृतक पिता का शव कमरे की फर्श पर पड़ा देखा। शहर के वार्ड नंबर 19 में किराए के मकान में रहने वाले दामाद ने सोमवार की रात को अपने 60 वर्षीय ससुर के सिर व मुंह पर नकूली हथियार से 10 12 बार हमले करते हुए हत्या कर दी।
झारखंड मूल निवासी प्रभात कमल(दामाद) देर रात को मृतक ससुर के शव को बंद कमरे की फर्श पर खून से लथपथ पड़ा छोड़ मकान का ताला बंद कर फरार हो गया। मंगलवार की सुबह दस बजे गुरुग्राम से सोहना पहुंची मृतक की बेटी मिश मिल्लर पुलिस पहले पुलिस चौकी पहुंची और अपने पति द्वारा झगड़ा करने की शिकायत दी। मिश किल्लर के साथ उसके किराए के मकान पर पहुंची शहर चौकी से पुलिस ने मकान का बंद ताला अपने मौजूदगी में तुड़वाया। ताला तोड़ने और जैसे की घर के बंद दरवाजे खोले तो सामने मिश किल्लर का पिता फर्श पर मृतक पड़ा मिला। पुलिस ने गुरुग्राम से सीएफएल की टीम को बुलाई। अपराध जांच शाखा पुलिस ने हत्या से संबंधित जांच पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय नागरिक अस्पताल में भेज दिया। बेटी ने लगाया हत्या का आरोप शहर चौकी पुलिस में पहुंची मृतक मिलन की बेटी मिश किल्लर अपने पिता की हत्या करने का आरोप पति प्रभात कमल पर लगाया है। मिश किल्लर ने पुलिस को बताया कि सोमवार को उसके पति प्रभात कमल ने दिन में ही शराब पीकर नशा किया हुआ था। वह जैसे की स्कूल से घर पर पहुंची। उसके पति प्रभात किल्लर ने उसके साथ झगड़ा कर दिया था। वह अपने दोनों बच्चों को लेकर गुरुग्राम परिजनों के पास चली गई थी। उसके जाने के बाद उसका पिता मिलर पति प्रभात कमल के पास पहुंच गए। जिसकी उसके पति ने हत्या कर दी। हिरासत में आरोपी का दोस्त सूत्रों के अनुसार शहर चौकी पुलिस ने ससुर के हत्यारोपी प्रभात कमल के साथ पूरा दिन व रात को शराब पीने वाले उसके दोस्त को हिरासत में ले लिया है। ससूर के हत्यारोपी प्रभात कमल ने देर रात को ही शहर से बाहर जाते समय अपने दोस्त को फोन पर कही दूसरे शहर में जाने की बात कही थी। पुलिस हत्यारोपी के दोस्त से पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस चौकी प्रभारी व शहर थाना प्रभारी इस मामले में कुछ नहीं बोल रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवाने के बाद हत्या की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने अभी तक मृतक की बेटी की दी शिकायत पर मामला दर्ज नहीं किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।