बाइक सवारों ने युवती का खींचा दुपट्टा,एसिड अटैक की धमकी
Aligarh News - -बन्नादेवी थाना क्षेत्र के सुरक्षा विहार का मामला -पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर

अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद बन्नादेवी थाना क्षेत्र के सुरक्षा विहार के पास बाइक सवारों ने एक युवती का दुपट्टा खींच लिया। विरोध करने पर एसिड अटैक की धमकी दे डाली। आरोप है कि अनजान नंबर से कॉल करके भी परेशान कर रहे हैं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। एक मोहल्ला निवासी युवती ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि वह सारसौल क्षेत्र में निजी कंपनी में नौकरी करती थी। इसी बीच साथ काम करने वाले दो युवकों ने उसका नंबर ले लिया। इसके बाद वह अश्लील कमेंट करने लगे।
बीते दिनों उसने नौकरी छोड़ दी। चार दिन पहले युवती टेंपो से उतरकर घर जा रही थी। सुरक्षा विहार के पास पहंुचते ही पीछे से बाइक सवार दो युवक आ गए। इसी बीच बाइक पर पीछे बैठे युवक ने दुपट्टा खींच लिया। विरोध करने पर एसिड अटैक की धमकी दे डाली। आरोप है कि अब आरोपी नए-नए नंबरों से कॉल कर रहे हैं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अमित चौधरी और वसीम समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर पंकज मिश्रा ने बताया कि युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।