Husband Commits Suicide After Quarrel with Wife in Manjhanpur पत्नी से विवाद के बाद युवक ने जहर खाकर दी जान, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsHusband Commits Suicide After Quarrel with Wife in Manjhanpur

पत्नी से विवाद के बाद युवक ने जहर खाकर दी जान

Kausambi News - मंझनपुर के नया पुरवा में पति-पत्नी के बीच मामूली विवाद के बाद युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। नत्थू लाल (30) ने पत्नी के साथ कहासुनी के बाद घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 13 May 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी से विवाद के बाद युवक ने जहर खाकर दी जान

मंझनपुर कोतवाली के नया पुरवा में मंगलवार की सुबह पति-पत्नी के मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। इससे नाराज युवक ने जहर खाकर जान दे दिया। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मंझनपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर दस के नया पुरवा निवासी नत्थू लाल (30) शिवशंकर मेहतन-मजदूरी करके परिजनों का भरण-पोषण करता था। मंगलवार की सुबह वह काम पर जाने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर नत्थू का पत्नी निर्मला देवी से किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। जमकर दोनों के बीच विवाद हुआ।

इसके बाद नत्थू काम पर नहीं गया। वह काफी नाराज था। इधर-उधर घूमता रहा। इसके बाद अचानक उसने घर पर ही जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजनों ने उसकी हालत देखी तो उनके होश उड़ गए। परिजनों में रोना-पीटना मच गया था। मुंह से झाग निकल रहा था। इलाज के लिए मेडिकल कालेज (जिला अस्पताल) लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। नत्थू के दो बच्चे हैं अभय और अनामिका। घटना के बाद से निर्मला व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।