कार्य में दक्षता और कठोर मेहनत ही सफलता की कुंजी
Aligarh News - अलीगढ़ के मंगलायतन विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में विदाई समारोह आयोजित हुआ। कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने विद्यार्थियों को देश की प्राथमिकता और मेहनत की अहमियत समझाई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह...

फोटो.. अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। संचालन पार्थ और अनन्या ने किया। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमेशा हमारे लिए देश सर्वोपरि होना चाहिए। कार्य में दक्षता और कठोर मेहनत ही सफलता की कुंजी है। विभागाध्यक्ष प्रो. फवाद खुर्शीद ने कहा कि यह विदाई केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि साथ बिताए गए पलों की अमिट यादों का प्रतीक है। समारोह में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों गीत, नृत्य और संगीत ने समां बांध दिया। रैम्प वॉक ने समारोह को और भी यादगार बना दिया।
मिस्टर फेयरवेल रितिक गुप्ता, मिस फेयरवेल कनिका जैन, मिस इवनिंग कुमकुम व मिस्टर इवनिंग अक्षित को चुना गया। सभी प्रतिभागियों को उपहार भेंट किए गए। समन्वयक की भूमिका रामगोपाल सिंह ने निभाई। इस अवसर पर डॉ. शोभित, डॉ. उमेश, डॉ. निशांत, डॉ. मिशवाह, डॉ. रजत, संस्कृति, मानसी, अंशु उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।