Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi Forest Department Collects Samples Amid Tiger Sighting Suspicions
विन विभाग ने फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे सैंपल
रांची के बुंडू इलाके के हुआंगहातू में वन विभाग ने टाइगर की आशंका के चलते कई सैंपल लिए हैं। ये सैंपल फारेंसिक जांच के लिए देरहादून भेजे गए हैं। डीएफओ श्रीकांत वर्मा के अनुसार, जांच रिपोर्ट आने पर पता...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 13 May 2025 11:10 PM

रांची। संवाददाता रांची के बुंडू इलाके के आगे हुआंगहातू में वन विभाग की टीम टाइगर होने की आशंका को लेकर सोमवार को बाल सहित कई सैंपल लिए थे। जिसकी फारेंसिक जांच के लिए वन विभाग ने देरहादून भेजा है। वहां जांच के बाद पता चल जाएगा कि वो बाघ था या नहीं। रांची के डीएफओ श्रीकांत वर्मा ने बताया कि हुआंगहातू के पास एक बैल के डेथ केस को लेकर टीम जांच करने पहुंची थी, वहीं सैंपल लिए थे। लोगों ने बाघ के द्वारा बैल का शिकार होने की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि जांच रिर्पोट आने के बाद पता चल जाएगा कि बाघ था या नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।