Punjab Poisonous liquor creates havoc in Amritsar village 21 people died some critical पंजाब में जहरीली शराब का तांडव, मृतकों की संख्या 21 हुई; परिजनों को 10 लाख मुआवजे का ऐलान, Punjab Hindi News - Hindustan
Hindi Newsपंजाब न्यूज़Punjab Poisonous liquor creates havoc in Amritsar village 21 people died some critical

पंजाब में जहरीली शराब का तांडव, मृतकों की संख्या 21 हुई; परिजनों को 10 लाख मुआवजे का ऐलान

पुलिस ने बताया कि सरगना समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक (मजीठा) अमोलक सिंह और मजीठा थाने के एसएचओ अवतार सिंह को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, मोनी देवीTue, 13 May 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
पंजाब में जहरीली शराब का तांडव, मृतकों की संख्या 21 हुई; परिजनों को 10 लाख मुआवजे का ऐलान

अमृतसर के मजीठा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जहरीली शराब ने तांडव मचा दिया। जहरीली शराब पीने से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोगों की हालत गंभीर है। 10 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज मजीठा का दौरा किया। मान ने कहा कि मासूम लोगों के इन हत्यारों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। ये मौतें नहीं, कत्ल हैं। जहरीली शराब से लोगों के घरों में मातम का माहौल बनाने वाले इन दोषियों को कानून के मुताबिक सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वह परमात्मा से मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं और सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की।

 

ये भी पढ़ें:असम पंचायत चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत, 397 जिला परिषद सीटों में से 219 पर कब्जा
ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना ने शुरू की नई कार्रवाई, क्या है ‘ऑपरेशन केलर’?

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस ने रैकेट के सरगना सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया है और अवैध शराब के व्यापार के पूरे तौर-तरीकों को उजागर करने के लिए जांच जारी है। ऑनलाइन खरीदे जाने के बाद मेथनॉल का इस्तेमाल नकली शराब बनाने के लिए किया जाता था। पूरी कार्यप्रणाली का पता लगाने और इसमें शामिल सभी लोगों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए जांच चल रही है। डीएसपी और एसएचओ पुलिस स्टेशन मजीठा को घोर लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है। दोषियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह को 50 लीटर मेथनॉल मिला था जिसे उसने पतला करके दो लीटर के पैकेट में लोगों को बेचा। मुख्य आरोपी से पूछताछ में पता चला कि साहिब सिंह नामक व्यक्ति ने ऑनलाइन मेथनॉल मंगवाया था। मरने वाले और गंभीर रूप से बीमार सभी दिहाड़ीदार मजदूर हैं। सस्ती शराब के चक्कर में वे इसका सेवन करते थे।

पटियाला में 600 लीटर मेथनॉल केमिकल जब्त

पटियाला जिला पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर 600 लीटर मेथनॉल कैमिकल की बड़ी खेप जब्त की है। इस पकड़े गए मेथनॉल केमिकल का उपयोग अवैध शराब के उत्पादन में किए जाने का संदेह है। पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि बाबा बंदा सिंह बहादुर शंभू-बनूड़ रोड पर तेपला पुलिस चौकी के इलाके में इस ट्रक को पकड़ा गया। उन्होंने कहा कि मंगलवार सुबह अमृतसर के मजीठा में नकली शराब की घटना सामने आने के बाद डीआईजी बॉर्डर रेंज की ओर से सूचना मिली थी। इसमें कहा गया कि दिल्ली के ट्रांसपोर्ट नगर से मेथनॉल केमिकल की खेप पंजाब आ रही है।

डीजीपी पंजाब की ओर से आदेश मिलने पर पटियाला पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर तुरंत चौकसी बरती। नकली शराब के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इस मेथनॉल की खेप को जब्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली से पंजाब आ रहे ट्रक (नंबर- पीबी 10एच 1577) को तेपला के पास रोका गया। इसकी तलाशी के दौरान बाकी और बहुत सारे सामान में छिपाकर रखे गए 3 ड्रमों में से 600 लीटर मेथनॉल केमिकल बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि मेथनॉल की यह खेप दिल्ली से लाई जा रही थी, जिसके तार मजीठा नकली शराब से जुड़े होने का संदेह है।

युद्ध नशियां विरुद्ध अभियान के तहत 156 ड्रग तस्कर गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने मंगलवार को 156 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 1.5 किलो हेरोइन, 16 किलो अफीम और 5.38 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई। पंजाब के सूचना और जनसंपर्क विभाग के बयान के अनुसार, राज्य में 'युद्ध नशियां विरुद्ध' नाम से अभियान चलाया गया है। इसके तहत, पिछले 73 दिनों में गिरफ्तार ड्रग तस्करों की संख्या 10,802 तक पहुंच गई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पुलिस आयुक्तों, उपायुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को पंजाब को नशा-मुक्त राज्य बनाने के लिए कहा है। डीजीपी गौरव यादव के निर्देश पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ अभियान चलाया गया। पंजाब सरकार ने नशे के खिलाफ लड़ाई की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कैबिनेट उपसमिति का भी गठन किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।