Karni Sena s show of strength again tomorrow in MP Ramji Lal Suman s area Okendra Rana is the chief guest सांसद रामजी लाल सुमन के इलाके में कल फिर करणी सेना का शक्ति प्रदर्शन, ओकेंद्र राणा ही मुख्य अतिथि, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsKarni Sena s show of strength again tomorrow in MP Ramji Lal Suman s area Okendra Rana is the chief guest

सांसद रामजी लाल सुमन के इलाके में कल फिर करणी सेना का शक्ति प्रदर्शन, ओकेंद्र राणा ही मुख्य अतिथि

सपा सांसद रामजी लाल सुमन के इलाके आगरा में कल फिर करणी सेना का शक्ति प्रदर्शन, होने जा रहा है। विशाल क्षत्रिय शक्ति सम्मेलन के बहाने करणी सेना के कार्यकर्ता यहां जुटने जा रहे हैं। सुमन पर हमले का मुख्य आरोपी ओकेंद्र राणा ही सम्मेलन का मुख्य अतिथि है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
सांसद रामजी लाल सुमन के इलाके में कल फिर करणी सेना का शक्ति प्रदर्शन, ओकेंद्र राणा ही मुख्य अतिथि

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के गृह जनपद आगरा में एक बार फिर बुधवार को करणी सेना शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है। उसके पदाधिकारी शमसाबाद के गांव गुतिला में इकट्ठा हो रहे हैं। यहां विशाल क्षत्रिय शक्ति सम्मेलन के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। खास बात यह कि सम्मेलन का मुख्य अतिथि युवा क्षत्रिय करणी सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र सिंह राणा है। राणा ही सांसद सुमन के घर पर हमले का मुख्य आरोपी भी है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर सम्मेलन को लेकर जानकारी तेजी से वायरल हुई। सम्मेलन की पीडीएफ फेसबुक, इंस्टाग्राम के साथ वाट्सएप ग्रुपों में भी भेजी गईं।

सूत्रों के मुताबिक शमसाबाद के गांव गुतिला में महाराणा प्रताप का बड़ा बोर्ड लगाया जाएगा। इसके साथ ही सम्मेलन भी होगा। इसमें क्षत्रिय समाज के बड़े नेता भाषण देंगे। सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर हमला करने के आरोपी ओकेंद्र राणा को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया है। पोस्टर पर उसके बड़े फोटो भी लगाए गए हैं। युवा क्षत्रिय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष निकुंज ठाकुर, जिलाध्यक्ष शिवम राठौड़ का नाम भी दिया गया है। जबकि गुतिला के स्थानीय आयोजकों में सोनू चौहान बाउंसर लिखा गया है। इसमें सम्मेलन के समय का जिक्र नहीं है। सिर्फ दिन का उल्लेख किया गया है। गांव में किस स्थान पर सम्मेलन हो रहा है, इसकी जानकारी भी नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें:पुलिस ने सुमन का घर घेरा, दिन भर रहे हाउस अरेस्ट, अलीगढ़ जाने का था प्लान
ये भी पढ़ें:अखिलेश यादव को भी घुटने पर टिकवाएंगे, करणी सेना की धमकी पर क्या बोले सपा प्रमुख
ये भी पढ़ें:हमें दुख है कि वह फिर बच गया, सपा सांसद पर हमले के बाद बोले करणी सेना के ओकेंद्र

पुलिस का वांछित है ओकेंद्र राणा

सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर हमला करने और 12 अप्रैल को गढ़ी रामी में हथियारों के साथ प्रदर्शन करने में ओकेंद्र राणा के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। वह पुलिस का वांछित है, लेकिन अभी तक पकड़ से बाहर है। इससे पहले भी वह आगरा आकर समर्थकों से गुपचुप मुलाकात करता रहा है। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग सकी है।

हाथरस गए सांसद सुमन, नहीं रोक पाई पुलिस

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन मंगलवार सुबह फिर रोक लिए गए। वे हाथरस जा रहे थे। पुलिस ने आवास को घेर लिया, लेकिन इस बार सांसद रुके नहीं। बोले- जो चाहो कर लो, वे हर हाल में हाथरस जाकर रहेंगे। आखिर में पुलिस की अतिरिक्त सुरक्षा में वे हाथरस रवाना हो गए।

सुबह करीब 11:30 बजे सांसद सुमन मुरसान (हाथरस) के लिए निकल रहे थे। एलआईयू सक्रिय हो गई। आवास के करीब पुलिस का घेरा बढ़ गया। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सांसद को सुरक्षा-व्यवस्था का हवाला देकर हाथरस न जाने का अनुरोध किया। इस पर सांसद खफा हो गए। कहा कि उन्हें हर बार रोक लिया जाता है। पिछली बार भी इसी तरह रोका गया। अब वे मानने वाले नहीं हैं। अगर पुलिस नहीं मानी तो वे कार्यकर्ताओं को बुला लेंगे। उनके साथ हाथरस कूच करेंगे।

पुलिस ने कहा कि वे सुरक्षा की बाबत ऐसा कह रहे हैं। इस पर सुमन ने कहा कि उनकी सुरक्षा की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। वे खुद अपनी सुरक्षा कर लेंगे। काफी देर तक तकरार के बाद पुलिस को सरेंडर होना पड़ा। मगर सांसद के साथ अतिरिक्त फोर्स भेजी गई। रास्ते में खंदौली, सादाबाद आदि थानों से फोर्स बदलती रही। इसी के साथ पार्टी के कार्यकर्ता भी उन्हें थाना सीमा तक छोड़कर आते रहे।

घटना को जल्द खोले हाथरस पुलिस

सांसद सुमन हाथरस जिले के खुटीपुरी जाटवान गांव पहुंचे। वहां आठ मई को सात वर्षीय भोला उर्फ जीवन गायब हो गया था। दो दिन बाद बच्चे का शव खेत में मिला। उसे जंगली जानवरों ने नोंच खाया। सुमन ने कहा कि घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उसके परिवार के पास केवल तीन बीघा खेत है। हत्या से परिवार टूट गया है। हाथरस पुलिस घटना का जल्द खुलासा करे। उनके साथ बृजमोहन राही, बनी सिंह बघेल, देशराज सिंह चेयरमैन मुरसान, ललन बाबू, अवनींद्र यादव, धर्मेंद्र यादव, सलीम शाह, गौरव यादव, अभय सिंह, बलविंदर जाटव, प्रवीण बघेल, योगेश प्रधान, अशफाक, रामनरेश यादव, गंभीर सिंह, मोनू जाटव, सुरेश प्रधान, सुरेश कुशवाह, राजपाल बाबा थे।