Operation Sindoor A Testament to Indian Military Valor and Support for Soldiers ऑपरेशन सिंदूर की सफलता सेना के पराक्रम की गाथा : नरबीर, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsOperation Sindoor A Testament to Indian Military Valor and Support for Soldiers

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता सेना के पराक्रम की गाथा : नरबीर

गुरुग्राम में सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण मंत्री राव नरबीर सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को भारतीय सेना के शौर्य की गाथा बताया। प्रधानमंत्री मोदी की रणनीति की सराहना करते हुए उन्होंने सैनिकों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 13 May 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता सेना के पराक्रम की गाथा : नरबीर

गुरुग्राम। सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता भारतीय सेनाओं के शौर्य एवं पराक्रम की एक और गाथा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धैर्य के साथ रणनीति बनाकर पहलगाम में नरसंहार करने वाले आंतकवादियों को करारा जवाब देकर एक वैश्विक नेता का परिचय दिया है। राव नरबीर सिंह ने कहा कि सैन्य कर्मियों व उनके आश्रितों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। वर्ष 2016 में अलग से सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग का गठन हुआ है। इस विभाग में कार्यरत अधिकारियों की सेवानिवृति आयु रक्षा मंत्रालय के दिशा-निर्देशानुसार 58 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष की है।

युद्ध के दौरान व आईईडी ब्लास्ट में मारे गए रक्षा कर्मियों एवं केंद्रीय अर्ध सैनिक पुलिस बल के कर्मियों को दी जाने वाली एक्सग्रेसिया राशि 50 लाख रुपये से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये की गई है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर, 2014 के बाद से अब तक 410 शहीदों के आश्रितों को सरकारी नौकरी प्रदान की गई है। वर्ष 2024-25 के लिए सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग का बजट 13540.52 करोड़ रुपये किया है। पलवल, पानीपत, झज्जर, नूंह, फतेहाबाद, जींद, नारनौल तथा रेवाड़ी में समेकित सैनिक सदन निर्माण के प्रस्ताव पर भी कार्य किया जाएगा। राष्ट्रीय इंडियन मीलिट्री कॉलेज देहरादून में पढ़ने वाले हरियाणा के विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप राशि एक अप्रैल, 2017 से 35 हजार बढ़ाकर 50 हजार रुपये प्रतिवर्ष की गई है। रक्षा अकादमी से सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने उपरांत कमीशन प्राप्त करने वाले हरियाणा के अधिकारियों को एक लाख रुपये का स्टाइफंड भी उपलब्ध करवाया जाता है। सिंह ने कहा कि इसी प्रकार कर्तव्य परायणता के दौरान दिया जाने वाले सेना मेडल व विशिष्ट सेवा मेडल के लिए दी जाने वाली एक मुश्त राशि को बढ़ाकर पौने दो लाख रुपये किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।