असम पंचायत चुनाव में भाजपा की शानदार जीत, 397 जिला परिषद सीटों में से 219 पर कब्जा
अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट किया, 'पंचायत चुनाव 2025 में राजग को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए असम के लोगों का आभार। यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन-केंद्रित नीतियों का समर्थन है।'
भाजपा ने मंगलवार को असम के पंचायत चुनावों में भारी जीत दर्ज की, जिसमें 397 जिला परिषद सीट में से 219 और 2192 आंचलिक पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में से 901 पर जीत दर्ज की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। असम राज्य निर्वाचन आयोग (ASEC) के आंकड़ों के अनुसार, भाजपा को आंचलिक पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में 901 सीटें मिलीं, जबकि उसके सहयोगी असम गण परिषद ने अब तक 147 सीटों पर जीत दर्ज की है। विपक्षी दल कांग्रेस ने 271 सीटें हासिल कीं, जबकि एआईयूडीएफ ने 33, रायजोर दल ने 8, तृणमूल कांग्रेस ने तीन, असम जातीय परिषद ने दो, आम आदमी पार्टी ने एक और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 117 सीटें जीतीं।
एएसईसी के आंकड़ों के अनुसार, जिला परिषद में भाजपा ने 219 सीटें जीतीं जबकि उसके सहयोगी असम गण परिषद ने 23 सीटें जीतीं। वहीं, कांग्रेस ने 37 सीटें जीतीं, जबकि एआईयूडीएफ को तीन, रायजोर दल को एक और निर्दलीयों को 10 सीटें मिलीं। निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद पहली बार असम के 27 जिलों में दो और 7 मई को पंचायत चुनाव हुए। असम राज्य निर्वाचन आयोग के सीनियर अधिकारी ने बताया, ‘मतगणना अब समाप्त हो गई है। फिलहाल हम परिणाम संकलित कर रहे हैं। हालांकि, दो जिलों से अंतिम आंकड़े अभी प्राप्त होने बाकी हैं।’
बीजेपी की शानदार जीत पर क्या बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में पंचायत चुनावों में भाजपा नीत राजग को समर्थन देने के लिए राज्य के मतदाताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास को बढ़ावा देने के प्रयास पूरे जोश के साथ जारी रहेंगे। मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'राजग के विकास एजेंडे को स्पष्ट समर्थन देने के लिए असम के लोगों का आभार। असम के विकास को बढ़ावा देने के हमारे प्रयास पूरे जोश के साथ जारी रहेंगे। मैं राजग के सभी कार्यकर्ताओं की सराहना करना चाहता हूं, जिन्होंने लोगों के बीच जाकर काम किया और हमारे विकास एजेंडे को प्रभावी ढंग से उन तक पहुंचाया।'
असम पंचायत चुनाव में जीत की शाह ने दी बधाई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम में पंचायत चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मंगलवार को राज्य के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन-केंद्रित नीतियों को हासिल समर्थन की पुष्टि है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि राजग ने जिला परिषद चुनावों में 76.22 फीसदी मतदान प्रतिशत के साथ 397 सीटों में से 300 सीटें जीतीं, जबकि आंचलिक पंचायत चुनावों में सत्तारूढ़ गठबंधन को 66 फीसदी वोट प्रतिशत के साथ 2,192 सीटें में से 1436 सीटें हासिल हुईं। शाह ने एक्स पर पोस्ट किया, 'पंचायत चुनाव 2025 में राजग को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए असम के लोगों का आभार। यह जीत प्रधानमंत्री मोदी की जनकेंद्रित नीतियों का समर्थन है, जो असम में शांति और समृद्धि का एक नया युग लेकर आई हैं।'