oyo rooms founder ritesh aggrawal father ramesh aggrawal dies falls to high rise building - India Hindi News OYO के संस्थापक रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल का निधन, हाईराइज बिल्डिंग से गिरे, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़oyo rooms founder ritesh aggrawal father ramesh aggrawal dies falls to high rise building - India Hindi News

OYO के संस्थापक रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल का निधन, हाईराइज बिल्डिंग से गिरे

दुनिया भर में मशहूर ओयो रूम्स के संस्थापक रितेश अग्रवाल के पिता का निधन हो गया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक वह गुरुग्राम की हाईराइज बिल्डिंग से नीचे गिर गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 10 March 2023 05:58 PM
share Share
Follow Us on
OYO के संस्थापक रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल का निधन, हाईराइज बिल्डिंग से गिरे

दुनिया भर में मशहूर ओयो रूम्स के संस्थापक रितेश अग्रवाल के पिता का निधन हो गया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक वह गुरुग्राम की हाईराइज बिल्डिंग से नीचे गिर गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसी सप्ताह रितेश अग्रवाल का विवाह हुआ था और अब उन्हें यह दुखद खबर सुनने को मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रमेश अग्रवाल हाईराइज बिल्डिंग की 20वीं मंजिल से गिर गए। गुरुग्राम पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। ओयो के प्रवक्ता ने रितेश अग्रवाल के पिता की मौत की पुष्टि की है।

अग्रवाल ने भी इस संबंध में बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, 'मैं और मेरा परिवार भारी मन से सूचित करते हैं कि हमारी ताकत और मार्गदर्शक मेरे पिता श्री रमेश अग्रवाल का निधन हो गया है। उन्होंने जिंदादिली के साथ जीवन जिया और हर दिन मेरे समेत तमाम लोगों को प्रेरित करते रहे।' तीन दिन पहले ही रितेश अग्रवाल की गीतांशा सूद से शादी हुई है। गीतांशा सूद दिल्ली स्थित फार्मेशन वेंचर्स की डायरेक्टर हैं।

तीन दिन पहले ही हुई रितेश अग्रवाल की शादी

रितेश अग्रवाल और गीतांशा की शादी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, सॉफ्टबैंक के चेयरमैन मासायोशी सोन समेत कई हस्तियों ने शिरकत की थी। इस दौरान रितेश अग्रवाल और उनकी पत्नी मासायोशी के पैर छूते हुए नजर आए थे। दोनों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुई थी और लोगों ने इसे भारतीय संस्कार बताते हुए तारीफ की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।