Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsDemand for Bharat Ratna for Swami Kalyan Dev Maharaj by Indian Vishwa Karma Organization

विश्वकर्मा संगठन ने की स्वामी कल्याण देव को भारत रत्न देने की मांग

Muzaffar-nagar News - विश्वकर्मा संगठन ने की स्वामी कल्याण देव को भारत रत्न देने की मांग

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 4 April 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on
विश्वकर्मा संगठन ने की स्वामी कल्याण देव को भारत रत्न देने की मांग

भारतीय विश्कर्मा संगठन अराजनैतिक ने डीएम कार्यालय पर पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन अधीनस्थ अधिकारी को सौंपते हुए स्वामी कल्याण देव महाराज को भारत रत्न दिए जाने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि संत वीतराग स्वामी कल्याण देव ने न केवल 100 से अधिक शिक्षण संस्था बनाई बल्कि शिक्षा की मशाल से अनेकों कीर्तिमान स्थापित किए। उन्होंने मौलिक शुकतीर्थ को भी दिव्य भय धाम का स्वरूप प्रदान किया। उन्होंने एक सूत्रीय शिक्षा का कार्यक्रम चलाया, जिसके तहत स्वामी जी ने सैकड़ों गुरूकुल, कालेज, अस्तपताल, पॉलिटेक्निक, आयुर्वेदिक कालेज आदि शिक्षण संस्थाए स्थापित की शिक्षा के विकास में संत वीत राग स्वामी जी का योगदान अमूल्य और अमिट है, समाज के प्रत्येक वर्ग में शिक्षा ऋषि वन्दनीय है। इसलिए सर्व समाज और भारतीय विश्वकर्मा संगठन संत वीतराग स्वामी कल्याण देव महाराज को भारत रत्न देने की मांग कर रहा है। ज्ञापन देने वालों में राधेशाम विश्वकर्मा, रविंद्र पवार, भीष्म धीमान, डा. रमेश पांचाल, प्रमोद धीमान, अनिल पाचाल, संजय, अनुज, रमेश, प्रदीप, शिव कुमार, राहुल आदि अनेक लोग शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें