Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsDevotees Enchanted by Shri Ram Katha at Janakpur s Mahamuktishwar Temple

श्रीराम जन्म की कथा के मंचन पर झूमे भक्त

Balrampur News - जनकपुर के महामुक्तेश्वर महादेव मंदिर में नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन किया गया। संत सर्वेश जी महाराज ने भगवान विष्णु के श्रीराम अवतार की महिमा का वर्णन किया। कथा में श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरFri, 4 April 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on
श्रीराम जन्म की कथा के मंचन पर झूमे भक्त

जरवा, संवाददाता। जनकपुर स्थित महामुक्तेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा में संत सर्वेश जी महाराज द्वारा सुनाई जा रही कथा से श्रद्धालु भाव-विभोर हो रहे हैं। पांचवें दिन की कथा में संत सर्वेश जी महाराज ने भगवान विष्णु के श्रीराम अवतार धारण करने की महिमा का वर्णन किया। उन्होंने तुलसीदास द्वारा रचित श्रीरामचरितमानस के प्रसंग भय प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी का सजीव वर्णन करते हुए बताया कि जब-जब अधर्म बढ़ता है और असुर प्रवृत्ति प्रबल होती है, तब-तब भगवान अवतार लेते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान विष्णु ने राजा दशरथ के घर में श्रीराम के रूप में जन्म लिया, जिससे पूरे अवध में हर्ष और उल्लास का माहौल बना। इस शुभ अवसर पर पूरे अवध में बधाइयां गूंज उठीं। संत ने अंगने में बधाइयां बाजे भजन का उल्लेख करते हुए भक्ति रस में सबको सराबोर कर दिया। इस कथा आयोजन में पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। जिला प्रचारक जितेंद्र, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अध्यक्ष विवेक गोयल, सीएचसी तुलसीपुर अधीक्षक विकल्प, समाज सेवी राधेश्याम समेत सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कथा का आनंद लिया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से भगवान श्रीराम की महिमा को सुना और भजन-कीर्तन में भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें