Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Jayant Chaudhary s party RLD Rebellion on Waqf Bill General Secretary Shahzeb Rizvi resigns also leaves the party

वक्फ बिल पर जयंत चौधरी की पार्टी रालोद में भी बगावत, महासचिव शाहजेब रिजवी का इस्तीफा, पार्टी भी छोड़ी

वक्फ बिल पर जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल रालोद में भी बगावत हो गई है। रालोद के प्रदेश महासचिव शाहजेब रिजवी ने संसद में वक्फ बिल का समर्थन करने के जयंत चौधरी के फैसले से नाराज होकर अपने पद से इस्तीफा देने के साथ ही पार्टी भी छोड़ दी है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
वक्फ बिल पर जयंत चौधरी की पार्टी रालोद में भी बगावत, महासचिव शाहजेब रिजवी का इस्तीफा, पार्टी भी छोड़ी

वक्फ बिल पर जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल रालोद में भी बगावत हो गई है। रालोद के प्रदेश महासचिव शाहजेब रिजवी ने संसद में वक्फ बिल का समर्थन करने के जयंत चौधरी के फैसले से नाराज होकर अपने पद से इस्तीफा देने के साथ ही पार्टी भी छोड़ दी है। शाहजेब ने एक वीडियो जारी कर जयंत चौधरी के फैसले को मुसलमानों के साथ विश्वासघात भी बताया है। अपने वीडियो में शाहजेब ने कहा कि जिस पार्टी को मुसलमान मुख्य धारा में लेकर आए वही पार्टी आज मुसलमानों के खिलाफ बन रहे कानून में जयंत चौधरी ने अपनी सहमति जताई है। इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में भी बगावत हो गई है। वहां भी इस्तीफे शुरू हुए हैं।

शाहजेब ने पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो सेक्यूलिरिज्म की बात करते थे। आज मुसलमानों की बदौलत ही यहां तक पहुंचे हैं। आज सरकार में भी बैठे हैं। लेकिन उनके इस कदम से मुसलमानों ने अपने आप को ठगा महसूस किया है। शाहजेब ने कहा कि सेक्यूलिरिज्म की बातें तो करते हैं। मुसमानों की बातें करते हैं लेकिन आज जब मुसलमानों की जरूरत है तो उनके खिलाफ बन रहे कानून पर इस तरह का फैसला ले लिया। कहा कि सरकारें तो आती जाती रहती हैं। आप सरकार में बैठे हैं लेकिन चौधरी चरण सिंह के बताए रास्ते से भटक गए हो। हम लोग जयंत चौधरी के फैसले से निराश हैं।

ये भी पढ़ें:अखिलेश बोले, वक्फ बिल सांप्रदायिक राजनीति का नया रूप, घर-दुकान छीनने की साजिश

शाहजेब ने कहा कि पश्चिमी यूपी में मुसलमान आपको अपनी आंखों का तारा समझ बैठा था। इस इलाके में आपके दस विधायक बने हैं। इनमें कोई ऐसी सीट नहीं है जहां मुसलमानों का अच्छा खासा वोट बैंक न हो। मुसलमानों ने एकतरफा आपको वोट दिया है। आप आज सरकार में बैठे हैं तो केवल इस वजह से कि आपके पास दस विधायक हैं। जयंत चौधरी के वक्फ विल का समर्थन करने के फैसले से बहुत आहत है। कहा कि सेक्यूलिरिज्म की बातें करना और करके दिखाना अलग अलग चीजें हैं। इस समय दिखाने की जरूरत थी। आपको मुसलमानों के पक्ष में खड़ा होने की जरूरत थी। लेकिन आप नहीं खड़े हुए।

उन्होंने कहा कि आज भरे मन से पार्टी के महासचिव पद से इस्तीफा देता हूं। पार्टी भी छोड़ रहा हूं। यह भी कहा कि किसी को भी उस पार्टी को छोड़ देना चाहिए जो आपके साथ खड़ी न हो। चुनाव का समय आएगा तो आपको याद किया जाएगा। जब हम लोगों को उनकी जरूरत होगी तो हमें छोड़ दिया जाएगा। आने वाले समय में इन लोगों को पता चलेगा। चुनाव नजदीक है, 2027 के चुनाव में ही सबकुछ पता चल जाएगा। मुसलमानों को इन्हें एहसास कराना चाहिए कि हमने आप पर भरोसा किया लेकिन आप हमें छोड़कर चले गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें