Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish is sitting on the chair BJP and RJD are jostling Nishant will come like a hero Gopal Mandal

नीतीश कुर्सी पर बैठे हैं, भाजपा और राजद वाले सटते-हटते हैं; निशांत हीरो की तरह आएंगे: गोपाल मंडल

आरजेडी समेत विपक्ष के सीएम नीतीश पर हमले के जवाब में जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि नीतीश तो बैठे रहते हैं। कभी भाजपा वाला सट गया, वो हटा तो आरजेडी वाला सट गया, वो तो बैठे रहते हैं, और कहते है कि गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं। मंडल ने कहा कि निशांत की एंट्री हीरो की तरह होगी।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 4 April 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on
नीतीश कुर्सी पर बैठे हैं, भाजपा और राजद वाले सटते-हटते हैं; निशांत हीरो की तरह आएंगे: गोपाल मंडल

बिहार के गोपालगंज से जदयू विधायक गोपाल मंडल अपने बयानों से चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर उन्होने बड़ा बयान दिया। मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार तो बैठे रहते हैं। कभी भाजपा वाला सट गया, वो हटा तो आरजेडी वाला सट गया, वो तो बैठे रहते हैं, और कहते है कि गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वाभिमानी व्यक्ति हैं। उनके जैसा मुख्यमंत्री कोई नहीं है। वहीं निशांत कुमार की जेडीयू में एंट्री के सवाल पर कहा, कि वो तो आ रहे हैं। पोस्टर लगने लगे हैं। उनकी एंट्री हीरो की तरह होगी

वहीं नीतीश कुमार की सेहत पर गोपाल मंडल ने कहा कि वो ही मुख्यमंत्री बनेंगे, वो सेहतमंद हैं, लोग जितना मजाक बनाते हैं, वैसा बिल्कुल नहीं है। वहीं वक्फ संशोधन बिल को जेडीयू के समर्थन देने के सवाल पर कहा कि मुसलमानों के हित में फैसला लिया गया है। नीतीश कुमार से मुस्लिम नाराज नहीं हैं, जितना काम नीतीश कुमार ने मुस्लिमों के लिए किया है, उतना तो लालू यादव ने भी नहीं किया है।

ये भी पढ़ें:दामाद हो क्या? मीडिया के सवाल पर फिर भड़के गोपाल मंडल; बदसलूकी करना भारी पड़ा
ये भी पढ़ें:महिला के गाल पर...,DGP ने बिना नाम लिए JDU विधायक गोपाल मंडल पर क्या कहा
ये भी पढ़ें:होली मिलन में अश्लील गीत गाकर फंसे JDU विधायक गोपाल मंडल, FIR दर्ज

वहीं वक्फ बिल पर जेडीयू के समर्थन के बाद पार्टी नेताओं के इस्तीफे के सवाल पर गोपालगंज विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश जब सबको समझाएंगे, क्लास लेंगे तो सब सुधर जाएगा। पार्टी में किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं है। इससे पहले जदयू विधायक गोपाल मंडल की पार्टी ऑफिस में वक्फ बिल पर पत्रकारों के सवालों पर उनकी तीखी बहस हुई। उन्होंने एक पत्रकार से कहा कि तुम दामाद हो क्या, जो तुम्हारे सवालों का जवाब दूंगा। इस बयान से पत्रकार भड़क गए और विधायक को अपने दायरे में रहने की चेतावनी दी। जिसके सफाई देते हुए गोपाल मंडल ने खुद को पत्रकारों का बड़ा भाई बताया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें