जुलाई में जानलेवा रहा मॉनसून अगस्त में हो जाएगा सुस्त; इन इलाकों में पड़ सकता है सूखा
एक तरफ जहां उत्तर भारत में मॉनसून ने बेहाल किया है, वहीं दूसरी तरफ भारत में कई जिले सूखे की कगार पर हैं। हालांकि जुलाई में बहुत अधिक बारिश हुई थी, लेकिन अगस्त तक मॉनसून सुस्त पड़ जाएगा।
जुलाई में जानलेवा रहा मॉनसून अगस्त में सुस्त पड़ सकता है। हालांकि, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड जैसे राज्यों में अभी भी मॉनसून का प्रकोप जारी है। उत्तर भारत के दो पहाड़ी राज्य लगातार भारी से आम लोगों की जिंदगी तबाह हो गई हैं। पिछले दो दिनों में अचानक हुए भूस्खलन, मूसलाधार बारिश से हिमाचल में काफी नुकसान हुआ है। लेकिन एक तरफ जहां उत्तर भारत में मॉनसून ने बेहाल किया है, वहीं दूसरी तरफ भारत में कई जिले सूखे की कगार पर हैं। हालांकि जुलाई में बहुत अधिक बारिश हुई थी, लेकिन अगस्त तक मॉनसून सुस्त पड़ जाएगा।
आंकड़े बताते हैं कि जुलाई में देश के ज्यादातर राज्यों में जमकर बारिश हुई। इस साल जुलाई में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून का प्रभाव लंबी अवधि के औसत (एलपीए) से पांच प्रतिशत अधिक था। लेकिन अगस्त के पहले 15 दिनों में मॉनसून का रुख बदल गया है। देश के 717 जिलों में से कम से कम 263 जिलों में सामान्य से काफी कम बारिश हुई। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इन जिलों में अगस्त में अब तक 20 फीसदी बारिश की कमी देखी गई है। हालांकि, यहां जुलाई में बारिश की मात्रा सामान्य से 13 फीसदी ज्यादा रही।
मूल रूप से, अगस्त के महीने में भारत के पूर्वी और दक्षिणी राज्यों में बारिश कम हो गई। इस लिस्ट में बिहार टॉप पर है, जहां 38 में से 31 जिलों में जरूरत से कम बारिश हुई। केरल के सभी 14 जिलों में अगस्त में बारिश काफी कम हो गई है। झारखंड के 24 में से 21 जिलों में बारिश की कमी है। उत्तर प्रदेश में भी बारिश कम हुई है। 75 जिलों में से कम से कम 46 जिलों में अगस्त में सामान्य बारिश नहीं हुई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर इसी रफ्तार से बारिश कम होती रही तो कुछ जगहों पर सूखे की स्थिति बन सकती है।
वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 18 अगस्त से पूर्वी और दक्षिणी भारत के राज्यों में बारिश की मात्रा फिर से बढ़ सकती है। हालांकि, यह बारिश ज्यादा नहीं होगी। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी तट की सीमा से लगे राज्यों का मौसम बारिश के लिए अनुकूल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।