AAP सांसद संजय सिंह राज्यसभा से इस सप्ताह के लिए सस्पेंड, नारेबाजी और चेयर पर कागज फेंकने की मिली सजा
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को राज्यसभा से इस सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। इसका मतलब यह है कि वह गुरुवार और शुक्रवार को राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 27 July 2022 12:18 PM

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को राज्यसभा से इस सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। इसका मतलब यह है कि वह गुरुवार और शुक्रवार को राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। अगले सप्ताह ही वह अब संसदीय कार्यवाही में हिस्सा ले सकेंगे। उन्हें नारेबाजी करने, कागज फाड़ने और फिर उसके टुकड़ों को चेयर की तरफ उछालने की सजा दी गई है। राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन हरवंश सिंह की ओर से यह जानकारी दी गई है। इससे पहले मंगलवार को अलग-अलग दलों के 19 राज्यसभा सांसदों को सस्पेंड किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।