Uddhav Sena started calling Bal Thackeray Janaab instead of Hindu Hriday Samrat Devendra Fadnavis बाल ठाकरे को हिंदू हृदयसम्राट के बजाए जनाब कहने लगी है उद्धव सेना, देवेंद्र फडणवीस के आरोप, Maharashtra Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Uddhav Sena started calling Bal Thackeray Janaab instead of Hindu Hriday Samrat Devendra Fadnavis

बाल ठाकरे को हिंदू हृदयसम्राट के बजाए जनाब कहने लगी है उद्धव सेना, देवेंद्र फडणवीस के आरोप

देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया कि अल्पसंख्यकों का समर्थन हासिल करने के लिए पिछले छह महीनों में उद्धव ठाकरे ने अपने भाषणों की शुरुआत ‘मेरे हिंदू भाइयों और बहनों’ के साथ करना बंद कर दिया था।

Admin एजेंसी, मुंबईFri, 14 June 2024 10:20 AM
share Share
Follow Us on
बाल ठाकरे को हिंदू हृदयसम्राट के बजाए जनाब कहने लगी है उद्धव सेना, देवेंद्र फडणवीस के आरोप

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को कहा कि उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवारों ने मुंबई की तीन लोकसभा सीट पर अल्पसंख्यकों, गैर मराठी और गैर हिंदी भाषी लोगों के वोट की बदलौत जीत दर्ज की। हाल में संपन्न आम चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) ने महानगर की छह में से तीन सीट पर जीत दर्ज की जबकि भाजपा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और कांग्रेस एक-एक निर्वाचन क्षेत्र में विजयी रहीं।

फडणवीस ने अपने भाषण में कहा, विपक्ष की जीत मराठी भाषियों या आम मुंबईकरों या पीढ़ियों से शहर में रहने वाली उत्तर भारतीय आबादी के वोटों के कारण नहीं थी। वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि विपक्ष ने उन लोगों के वोटों से जीत हासिल की जिनके वास्ते शिवसेना (यूबीटी) ने बाल ठाकरे के लिए अधिक लोकप्रिय ‘हिंदू हृदयसम्राट’ के बजाय ‘जनाब’ का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया।

फडणवीस ने दावा किया कि अल्पसंख्यकों का समर्थन हासिल करने के लिए पिछले छह महीनों में उद्धव ठाकरे ने अपने भाषणों की शुरुआत ‘मेरे हिंदू भाइयों और बहनों’ के साथ करना बंद कर दिया था। लेकिन उन्होंने माना कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष की इस ‘झूठी कहानी’ से कि भाजपा संविधान बदलना चाहती है और आरक्षण समाप्त करना चाहती है, सत्तारूढ़ दल को भारी नुकसान हुआ।

भाजपा ने महाराष्ट्र की 48 सीट में से 28 पर चुनाव लड़ा, लेकिन केवल नौ पर ही जीत हासिल कर सकी जबकि उसने 2019 में 23 सीट पर जीत हासिल की थी। खास बात है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने हाल ही में मुखपत्र ऑर्गेनाइजर में प्रकाशित लेख में उप मुख्यमंत्री अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन पर सवाल उठाए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।