44th Annual Conference of Chireka Promoted Officers Association Concludes Successfully चिरेका प्रमोटी ऑफिसर्स एसोसिएशन का 44वां वार्षिक अधिवेशन संपन्न, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara News44th Annual Conference of Chireka Promoted Officers Association Concludes Successfully

चिरेका प्रमोटी ऑफिसर्स एसोसिएशन का 44वां वार्षिक अधिवेशन संपन्न

मिहिजाम, प्रतिनिधि। चिरेका प्रमोटी ऑफिसर्स एसोसिएशन का 44वां वार्षिक अधिवेशन रविवार को चित्तरंजन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाMon, 12 May 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
चिरेका प्रमोटी ऑफिसर्स एसोसिएशन का 44वां वार्षिक अधिवेशन संपन्न

चिरेका प्रमोटी ऑफिसर्स एसोसिएशन का 44वां वार्षिक अधिवेशन संपन्न मिहिजाम, प्रतिनिधि। चिरेका प्रमोटी ऑफिसर्स एसोसिएशन का 44वां वार्षिक अधिवेशन रविवार को चित्तरंजन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर पार्थ बोस को सचिव और इंदु यादव को अध्यक्ष चुना गया। अधिवेशन में संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष और चिरेका के सीपीओ मुख्य रूप से उपस्थित रहे। अधिवेशन में एसोसिएशन के सदस्यों को संबोधित करते हुए निवर्तमान पदाधिकारियों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान की गई उपलब्धियों और चुनौतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि अथक प्रयासों से उत्पादन लक्ष्य हासिल किया गया है और सीएलडब्ल्यू ने रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित उत्पादन लक्ष्य को पार कर लिया है।

आईआरआईएस प्रमाणन और डब्ल्यूएपी-5 लोको को अमृत भारत एक्सप्रेस में परिवर्तित करना भी महत्वपूर्ण उपलब्धियां रहीं। 12000 एचपी ट्विन लोको ने अपनी क्षमता साबित की है और भारत में सबसे शक्तिशाली लोको के रूप में उभरा है। रेलवे बोर्ड ने 700 लोको का लक्ष्य निर्धारित करने के साथ-साथ 56 अमृत भारत लोको के रूपांतरण के माध्यम से भी उच्च मानक स्थापित करके भरोसा जताया है। अधिवेशन में भारतीय रेलवे पदोन्नत अधिकारी कल्याण निधि के महत्व पर भी जोर दिया गया, जो संकट में सदस्यों की मदद करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। सभी सदस्यों से आईआरपीओबीएफ में शामिल होने का अनुरोध किया गया। जिससे संकट की स्थिति में सदस्य और उनके परिवार को 5 लाख रुपये की सहायता मिल सके जो 24 घंटे के भीतर वितरित की जाती है। हाल ही में डी महालनबीस और केशव चंद्र सरकार आईआरपीओबीएफ में शामिल हुए हैं। वहीं सीएलडब्ल्यू पीओए की वित्तीय स्थिति स्थिर बताई गई और नए सदस्यों को शामिल करने पर और अधिक उपलब्धियां हासिल करने की उम्मीद जताई गई। सचिव ने वित्तीय स्थिति का विवरण प्रस्तुत किया। अधिवेशन के दौरान, चूंकि निवर्तमान अध्यक्ष ने सीएलडब्ल्यू से दानकुनी में अपने स्थानांतरण के कारण कर्तव्य निभाने में असमर्थता व्यक्त की। इसलिए इंदु कुमार यादव, एसईई को अध्यक्ष/सीएलडब्ल्यू पीओए के रूप में प्रस्तावित किया गया। नए अध्यक्ष और सचिव ने एसोसिएशन को आगे ले जाने और सदस्यों के हितों की रक्षा के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया। फोटो मिहिजाम 01: अधिवेशन को संबोधित करते चिरेका डीजीएम।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।