Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़schools closed again for four days after opening for one day in varanasi Severe cold in UP

School Closed: यूपी में भीषण ठंड, कई जिलों में चार दिन तो कुछ में दो दिनों के लिए स्कूल बंद

school closed: अगले दो दिन फिर से बारिश और ओले गिरने की आशंका देखते हुए फिर से स्कूलों को बंद करने का ऐलान होने लगा है। कई जिलों में चार दिन तो कुछ जिलों में दो दिन स्कूल बंद रखने का आदेश हुआ है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on

school closed: यूपी में दिन के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी के बाद भी भीषण ठंड का कहर जारी है। एक पखवारे से भी अधिक दिनों तक दिन तक स्कूल बंद रहने के बाद बुधवार को खुले लेकिन बच्चों की उपस्थिति बेहद कम रही। इस बीच अगले दो दिन फिर से बारिश और ओले गिरने की आशंका देखते हुए फिर से स्कूलों को बंद करने का ऐलान होने लगा है। कई जिलों में 18 जनवरी तो कुछ जिलों में 16 तक स्कूल बंद रहेंगे। इसी क्रम में वाराणसी और जौनपुर में आठवीं तक के स्कूलों को अगले तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। 19 को रविवार है ऐसे में चार दिन की छुट्टी हो गई है।

वाराणसी के जिलाधिकारी ने 18 जनवरी तक आठवीं तक के स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है। डीएम के आदेश के बाद बीएसए ने सभी स्कूलों को इस बाबत निर्देश जारी कर दिए हैं। सभी स्कूलों को इस आदेश का पालन कड़ाई से करने को कहा गया है। मिर्जापुर में 12 वीं तक के स्कूलों को 18 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। इसी तरह कन्नौज में भी स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय अभी बंद रहेंगे। डीएम के निर्देश पर बीएसए ने अवकाश घोषित किया है। कन्नौज में भी 8वीं तक के सभी स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें:अब पूरे यूपी में 8वीं तक के स्कूल बंद, मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद फैसला
ये भी पढ़ें:मायावती के एक और भतीजे की राजनीति में एंट्री! पहली बार जन्मदिन पर दिखे साथ-साथ
ये भी पढ़ें:इजराइल के साथ जर्मनी-जापान में इन पदों पर नौकरी का मौका, 2.29 लाख महीना तक वेतन
ये भी पढ़ें:महाकुंभ से स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन अचानक विदा, जाने से पहले काली मंत्र दीक्षा

जौनपुर में जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र के आदेश पर एक बार फिर कक्षा आठ तक के समस्त बो़र्ड के स्कूल 18 जनवरी तक बंद कर दिए गए है। बुधवार को स्कूल खुलने के बाद भी मौसम में सुधार न होने के कारण डीएम ने यह फैसला लिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरख नाथ पटेल ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी करते हुए कहा कि कक्षा आठ तक के बच्चों की छुटट्टी को सुनिश्चित कराएं। साथ ही समस्त शिक्षक, शिक्षा मित्र व अन्य स्टाप स्कूल पर बने रहेगें। उनके लिए छुट्टी नहीं है।

भदोही में भी कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कक्षा एक से आठवीं तक के समस्त बोर्ड के स्कूल 18 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम विशाल सिंह के आदेश पर कक्षा एक से आठ तक समस्त बोर्ड के स्कूल 15 तक बंद किए गए थे। ऐसे में बढ़ती ठंड को देखते हुए अब यह आदेश 18 जनवरी तक जारी रहेगा।

इसी तरह मऊ, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर और बदायूं में डीएम ने स्कूलों की छुट्टियां दो दिन और बढ़ा दी हैं। इन जिलों में 16 तक स्कूल बंद रहेंगे। इसके साथ ही बरेली और प्रयागराज में अभी तक बुधवार को अवकाश घोषित किया गया है। राजधानी लखनऊ में भी ठंड के कारण स्कूलों का समय बदल दिया गया है। यहां स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे संचालित होंगे। आदेश में कहा गया कि स्कूलों को शीतकालीन समय का पालन करना होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें