महिला को जलाकर मारने की कोशिश, आरोपियों पर मुकदमा
Badaun News - शेखूपुर कस्बे में कासिम ने न्यायालय में शिकायत की कि सलमान और जाविर ने उसके घर में घुसकर उसकी मां को मारा और पेट्रोल डालकर आग लगा दी। लाखों रुपये का सामान जल गया और दो लाख के जेवर चोरी कर लिए गए।...

महिला को जिंदा जलाकर मारने के उद्देश्य से घर में पेट्रोल डालकर आग लगाकर घर में लूटपाट करने वाले दो लोगों पर न्यायालय के आदेश पर सिविल लाइंस कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के शेखूपुर कस्बे के के रहने वाले कासिम ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि गांव के ही सलमान और जाविर पुत्रगण गुड्डू नशे की हालत में हथियारों से लैस होकर उसके घर में घुस आए। आरोप है कि दोनों ने उसकी मां तहसीन के साथ मारपीट की। इस दौरान सलमान ने तमंचे के बट से तहसीन के सिर पर वार किया और जाविर ने पेट्रोल छिड़ककर घर में आग लगा दी। घर में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। कासिम का कहना है कि आरोपी संदूक का ताला तोड़कर करीब दो लाख रुपये के जेवर भी लूट ले गए और फरार होते समय तमंचा लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी।
कासिम ने बताया कि घटना के बाद कोतवाली पर शिकायत करने के बावजूद रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। बाद में एसएसपी कार्यालय तक गुहार लगाने के बावजूद सुनवाई न होने पर न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा। न्यायालय के आदेश पर सिविल लाइंस पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।