मेरठ : पावरलूम फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से आग, 30 लाख का नुकसान
Meerut News - मेरठ के इस्लामाबाद आजाद कॉलोनी में पावरलूम फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से आग लग गई। 10 लोग ऊपरी मंजिल पर फंस गए थे, जिन्हें पड़ोसियों ने बचाया। दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और दो घंटे में आग पर...

मेरठ। लिसाड़ी गेट के इस्लामाबाद आजाद कॉलोनी में पावरलूम फैक्ट्री में सोमवार रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। परिवार के 10 लोग ऊपरी मंजिल पर बने मकान में फंस गए। पड़ोसियों ने छत के रास्ते से लोगों को बचाया। पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर दौड़ी। मशक्कत के बाद दो घंटे में आग काबू की गई। करीब 30 लाख का सामान जल गया। इस्लामाबाद आजाद कॉलोनी में नफीस अंसारी का मकान है। मकान के नीचे पावरलूम फैक्ट्री और गोदाम है। ऊपर के हिस्से में नफीस और उसके भाई अनीस, रईस और अतीक परिवारों के साथ रहते हैं। नफीस और अतीक गुजरात गए थे। घर पर नफीस की पत्नी तस्लीम, अनीस और उसकी पत्नी मेहस्सर, अतीक की पत्नी रेशमा, रईस और उसकी पत्नी शबनम और बच्चों समेत 10 लोग सोमवार रात मौजूद थे। रात करीब 9.45 बजे फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग ने कपड़े और तैयार माल को चपेट में ले लिया। धुआं उठा तो आग की जानकारी हुई। मकान में मौजूद 10 लोगों ने सीढ़ियों से होकर भागने का प्रयास किया, लेकिन वहां आग फैल चुकी थी। आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर टीम को सूचना दी। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। सभी को छत के रास्ते से पड़ोसियों ने अपने घर की छत पर उतार लिया। दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। दो घंटे मशक्कत के बाद आग काबू की गई। 30 लाख का सामान और तैयार माल जलकर राख हो गया। मशीनें भी खराब हो गई।
--------------------------------
स्थानीय लोग और पार्षद मदद को दौड़े
वार्ड 72 के पार्षद शाहिद अंसारी वार्ड और वार्ड 71 फजल करीम समेत आसपास के मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए। दमकल के पहुंचने से पहले लोगों ने आग को बढ़ने से रोका। कई लोग फैक्ट्री में घुसे और सामान को बाहर निकालने लगे। कुछ युवक अग्निशमन यंत्र लेकर आए और धधकती आग पर मशीन चला दी। कुछ लोगों ने पाइप लगाकर पानी डालना शुरू कर दिया। काफी सामान बचा लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।