Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Job opportunity on many posts in Germany and Japan along with Israel salary up to 2.29 lakh per month

इजराइल के साथ जर्मनी और जापान में इन पदों पर नौकरी का मौका, 2.29 लाख महीना तक वेतन

इजराइल में यूपी के कुशल श्रमिकों की भर्ती के बाद अब कई अन्य पदों पर भी युवाओं की मांग हो गई है। यही नहीं, इजराइल के साथ ही जापान और जर्मनी से भी मांग आ गई है। इसे देखते हुए सेवायोजना विभाग ने आवेदन मांगे हैं। पोर्टल के माध्यम से यह आवेदन किए जाएंगे।

Yogesh Yadav मुरादाबाद वार्ताWed, 15 Jan 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on

इजराइल में यूपी के कुशल श्रमिकों की भर्ती के बाद अब कई अन्य पदों पर भी युवाओं की मांग हो गई है। यही नहीं, इजराइल के साथ ही जापान और जर्मनी से भी मांग आ गई है। इसे देखते हुए सेवायोजना विभाग ने आवेदन मांगे हैं। पोर्टल के माध्यम से यह आवेदन किए जाएंगे। इन पदों के लिए सवा लाख से लेकर दो लाख 29 हजार रुपए तक महीने का वेतन मिलेगा। इसका नोटिफिकेशन सेवायोजन विभाग के रोजगार संगम पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है।

मुरादाबाद में सेवायोजन विभाग के सहायक निदेशक डा. सुशील कुमार ने बुधवार को बताया कि सेवायोजन विभाग के पोर्टल के माध्यम से जापान में केयर गिवर व केयर टेकर के लिये वेतन लगभग एक लाख 16 हज़ार 976 रुपये प्रति माह, जर्मनी में नर्सिंग हेतु वेतन लगभग दो लाख 29 हज़ार 925 रुपये प्रति माह तथा इजराइल में केयर गिवर व पेशेन्ट केयर हेतु वेतन लगभग एक लाख 31 हज़ार 818 रुपये प्रति माह पर पदों के सापेक्ष योग्य अभ्यर्थियों की मांग की गयी है।

उन्होंने बताया कि इस नोटिफिकेशन में पदों से संबंधित वांछित योग्यताओं का वस्तिृत विवरण उल्लिखित है। संबंधित नोटिफिकेशन को रोज़गार संगम पोर्टल के होम पेज पर जॉव आइकन में जाकर ओवरसीज जॉव में देखा जा सकता है। इन पदों के सापेक्ष योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन के लिये रक्तियिों को पोर्टल पर लाइव भी कर दिया गया है।

सहायक निदेशक सेवायोजन ने बताया कि रिक्ति में अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल पर जनरल जॉब सीकर के रुप में पंजीयन कराने के उपरान्त रोजगार संगम डाट यूपी डाट गवर्नमेंट डाट इन पोर्टल पर अपलोड रिक्ति में अपनी यूजर आईडी को लॉग-इन कर योग्यतानुसार आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस के दिन में संपर्क किया जा सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें