Vaibhav Anand Shines Again Wins Bihar Under-7 Chess Championship वैभव आनंद बिहार स्टेट शतरंज विजेता बने, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsVaibhav Anand Shines Again Wins Bihar Under-7 Chess Championship

वैभव आनंद बिहार स्टेट शतरंज विजेता बने

वैभव आनंद बिहार स्टेट शतरंज विजेता बने

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायTue, 29 April 2025 05:06 AM
share Share
Follow Us on
वैभव आनंद बिहार स्टेट शतरंज विजेता बने

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रतिभाशाली शतरंज खिलाड़ी वैभव आनंद ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। पटना यूथ हॉस्टल में आयोजित बिहार अंडर-7 शतरंज चैंपियनशिप में वैभव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब जीता। अपने बेहतरीन चाल और रणनीति से उन्होंने प्रदेश भर से आए प्रतिभागी को टक्कर देते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। कुल छह चक्र के प्रतियोगिता में वैभव आनंद ने पांच जिलों के बेहतरीन खिलाड़ी को पराजित कर पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहे। पहले चक्र में पटना के इदंत कश्यप, दूसरे चक्र में अपने ही जिले लखीसराय के कृष्ण, तीसरे चक्र में मुजफ्फरपुर के नमन चौधरी, चौथे चक्र में पूर्णिया के अक्षित आनंद, पांचवें चक्र में पटना के रेयांश पुंज को पराजित करते हुए पांच अंक अर्जित किया। अंतिम चक्र में बेगूसराय के विष्णु वैभव के साथ ड्रॉ खेल कर कुल 5.5 अंक अर्जित कर पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। जिला शतरंज संघ अध्यक्ष प्रकाश महतो के मार्गदर्शन में वैभव कम उम्र से शतरंज में गहरी रुचि रखने लगा और रोजाना कई घंटों तक अभ्यास करते हैं। पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। वैभव को न सिर्फ ट्रॉफी मिली, बल्कि अब वह राष्ट्रीय अंडर-7 शतरंज प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व भी करेंगे। वैभव आनंद ने अपनी जीत के बाद कहा मैं इस जीत को लखीसराय जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष प्रकाश महतो के नाम करता हूं। आगे भी देश के लिए खेलना मेरा सपना है। इसके लिए लगातार मेहनत करता रहूंगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।