Contract Workers Protest for Pending Payment at Local Substation विद्युत संविदाकर्मियों का उपकेंद्र पर प्रदर्शन, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsContract Workers Protest for Pending Payment at Local Substation

विद्युत संविदाकर्मियों का उपकेंद्र पर प्रदर्शन

Badaun News - स्थानीय विद्युत उपकेंद्र पर कार्यरत संविदा कर्मियों को पिछले दो महीनों से मानदेय नहीं मिला है। आर्थिक समस्याओं से जूझते हुए, उन्होंने प्रदर्शन कर शीघ्र भुगतान की मांग की है। कर्मियों ने चेतावनी दी है...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 29 April 2025 05:04 AM
share Share
Follow Us on
विद्युत संविदाकर्मियों का उपकेंद्र पर प्रदर्शन

स्थानीय विद्युत उपकेंद्र पर कार्यरत संविदा कर्मियों को बीते दो माह से मानदेय नहीं मिला है। आर्थिक दिक्कतों से परेशान इन संविदा कर्मियों ने सोमवार को उपकेंद्र पर प्रदर्शन कर शीघ्र मानदेय दिलाए जाने की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान संविदा कर्मियों ने कहा कि उन्हें दो माह से मानदेय नहीं मिला है। जिसकी वजह से संविदा कर्मियों के लिए आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मियों ने कहा भुगतान नहीं किया गया तो वह आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। इस मौके पर मंगलीराम, रतनेश कुमार शर्मा, सुबोध कुमार, महापाली सिंह, कुंवरपाल, ग्रीश बाबू, सत्यपाल सिंह, चेतराम, रितिक कुमार, सत्यपाल, आशुतोष कुमार, सुगर सिंह, विजय कुमार, नीरज राठौर, गुनेश बाबू, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।