आरलाल कॉलेज के पीछे फिर हुआ अतिक्रमण
आरलाल कॉलेज के पीछे फिर हुआ अतिक्रमण

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आरलाल कॉलेज के पीछे खाली पड़े मैदान पर एक बार फिर अतिक्रमण हो गया है। लोक सभा चुनाव के दौरान डीएम के द्वारा उस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर वाहन पडाव बनाया गया था। लेकिन अब जमीन पर फिर से अतिकम्रणकारियों का कब्जा बन गया है। वहां पर अतिक्रमणकारियों ने गिटटी बालू, चिप्स सहित अन्य प्रकार का सामान गिराकर बेच रहा है। वही कुछ जगहों पर वाहन पडाव तो कुछ जगहों पर कचरा डंप कर अतिक्रमएा कर रखा है। यानी सरकारी जमीन का बिजनेश में उपयोग कर रूपए कमाए जा रहे है। यह वही स्थान है जिसे स्थानीय प्रशासन द्वारा पार्क निर्माण हेतु चिह्नित किया गया था। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के दौरान डीएम ने मैदान की घेराबंदी कराने का आदेश दिया था ताकि प्रस्तावित पार्क के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराया जा सके। वन विभाग के जिम्मे इस स्थल पर पौधारोपण का कार्य भी सौंपा गया था। उद्देश्य था कि शहरी क्षेत्र में हरित क्षेत्र बढ़ाया जाए और नागरिकों को एक स्वच्छ, हराभरा सार्वजनिक स्थल उपलब्ध कराया जा सके। हालांकि, प्रशासनिक आदेशों के बावजूद न तो समय पर घेराबंदी हो पाई और न ही पौधारोपण की योजना पूरी हो सकी। नतीजतन, खाली मैदान एक बार फिर अतिक्रमणकारियों के कब्जे में चला गया। जिससे पार्क निर्माण की योजना फिलहाल ठप्प पड़ती नजर आ रही है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से इस मामले में शीघ्र हस्तक्षेप करने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो भविष्य में इस स्थान को पुनः मुक्त कराना और भी कठिन हो जाएगा। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पौधारोपण के लिए स्थल की घेराबंदी अत्यावश्यक थी, लेकिन घेराबंदी का कार्य लंबित रहने के कारण वे आगे बढ़ने में असमर्थ रहे। वार्ड पार्षद सुनील कुमार ने कहा कि पोखर के पास जमीन पर घेराबंदी कर पौधा लगाने के लिए नप की बैठक में भी कई बार आवाज उठाई थी लेकिन कोई नतीजा नही निकला। नप पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि शीघ्र ही अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा और दीवाल निर्माण कार्य किया जाएगा। बोर्ड की बैठक में भी कई बार मुददा उठा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।