पेट्रोल पंप पर हंगामा करने वाले पांच पर मुकदमा
Badaun News - चमरपुरा चंदौसी मार्ग पर पेट्रोल पंप पर मिलावटी तेल की शिकायत के बाद युवकों ने हंगामा किया और आग लगाने की कोशिश की। पुलिस ने दो नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सीसीटीवी में पूरा...

क्षेत्र के चमरपुरा चंदौसी मार्ग पर स्थित पेट्रोप पंप पर मिलावटी तेल की शिकायत के बाद नाराज युवकों के हंगामा करने व आग लगाने की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पेट्रोल पंप मालिक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद समेत तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कस्बा इस्लामनगर निवासी हाजी सलीम का चंदौसी मार्ग स्थित चंदोई चमरपुरा के बीच पेट्रोल पंप है। रविवार को पेट्रोल पंप पर दो युवक बाइक में तेल डलवाने आए थे। उनकी बाइक कुछ दूर जाकर बंद हो गई उहोंने बाइक को स्टार्ट किया, लेकिन उनकी बाइक स्टार्ट न हुई। उसके बाद दो युवक कैन में पेट्रोल लेकर पंप पर पहुंचे और उन्होंने सेल्समैन से मिलावटी पेट्रोल की शिकायत की। जब सेल्समैन में उनकी बात को नहीं सुना तो एक युवक ने पेट्रोल पंप पर तेल छिड़क दिया। यह पूरा घटना क्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सेल्समैन में पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को आता देख युवक वहां से भाग गए। हाजी सलीम के बेटे सलमान की तहरीर पर पुलिस ने अरशद और आसिम व तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।