Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mayawati Another nephew of is going to enter politics Seen together for the first time on birthday

मायावती के एक और भतीजे की होने जा रही राजनीति में एंट्री! पहली बार जन्मदिन पर दिखे साथ-साथ

बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन पर बुधवार को उनके दूसरे भतीजे ईशान आनंद भी दिखाई दिए। आकाश आनंद से ईशान छोटे हैं और विदेश से पढ़ाई करने के बाद अपना पारिवारिक कारोबार संभाल रहे हैं। ईशान आनंद को मायावती के साथ-साथ देखे जाने के बाद उनके राजनीति में एंट्री को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, लखनऊ विशेष संवाददाताWed, 15 Jan 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on

बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन पर बुधवार को उनके दूसरे भतीजे ईशान आनंद भी दिखाई दिए। आकाश आनंद से ईशान छोटे हैं और विदेश से पढ़ाई करने के बाद अपना पारिवारिक कारोबार संभाल रहे हैं। ईशान आनंद को मायावती के साथ-साथ देखे जाने के बाद उनके राजनीति में एंट्री को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। बसपा सुप्रीमो ने गुरुवार को प्रदेश पदाधिकारियों, मंडल कोआर्डिनेटरों और जिलाध्यक्षों की अहम बैठक बुलाई है। इसमें भी ईशान को शामिल किया जा सकता है।

मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बड़े बेटे आकाश आनंद पहले से ही राजनीतिक जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं। वह पार्टी के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर हैं और मायावती ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी भी घोषित कर रखा है। मायावती के बाद पार्टी का सारा काम आकाश आनंद ही संभाल रहे हैं। ईशान आनंद आकाश आनंद से छोटे हैं। ईशान ने यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिंस्टर लंदन से एलएलबी की पढ़ाई की है और पिता आनंद कुमार का कारोबार संभाल रहे हैं।

ईशान अभी तक राजनीतिक चकाचौंध से दूर रहे हैं। यह पहला मौका रहा जब ईशान आनंद मायावती के जन्मदिन पर सार्वजनिक कार्यक्रम में दिखाई दिए। जन्मदिन के मौके पर मायावती आगे-आगे और दोनों भतीजे आकाश आनंद और ईशान आनंद पीछे-पीछे बसपा कार्यालय पहुंचे और फोटो भी खिंचाई। सूत्रों का कहना है कि मायावती के भाई आनंद कुमार की इन दिनों तबीयत खराब है। इसकी वजह से ही राजनीति में ईशान आनंद की एंट्री हो सकती है।

मायावती के जन्मदिन पर मंच पर उनकी उपस्थिति से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वह आनंद कुमार की अनुपस्थिति में उनका कामकाज संभालेंगे। ईशान आनंद की राजनीति में एंट्री से युवाओं को मायावती आकर्षित कर सकती हैं। यह भी कहा जा रहा है कि मायावती गुरुवार को बसपा की होने वाली अहम बैठक में भी आकाश के साथ ईशान को रख सकती हैं और इस दौरान वह पदाधिकारियों से उनका परिचय कराते हुए इसके कुछ संकेत भी दे सकती हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें