Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Now schools closed in entire UP up to 8th Yogi government decision after the forecast of weather department

अब पूरे यूपी में 8वीं तक के स्कूल बंद, मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद योगी सरकार का फैसला

यूपी में मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में आठवीं तक के स्कूलों को अगले दो दिनों तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। पहले यह छुट्टी 14 जनवरी तक ही थी। बुधवार को कई जिलों में बच्चे स्कूल पहुंचे लेकिन भीषण ठंड के कारण उपस्थिति बेहद कम रही।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on

यूपी में मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में आठवीं तक के स्कूलों को अगले दो दिनों तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। पहले यह छुट्टी 14 जनवरी तक ही थी। बुधवार को कई जिलों में बच्चे स्कूल पहुंचे लेकिन भीषण ठंड के कारण उपस्थिति बेहद कम रही। इस बीच मौसम विभाग की अगले दो दिनों तक शीतलहरी और बारिश के साथ ओले की भविष्यवाणी ने छुट्टी बढ़ाने का फैसला कर लिया गया। सरकार के आदेश पर शिक्षा निदेशक ने सभी बीएसए को शीतलहरी को देखते हुए अगले दो दिनों यानी 16 और 17 जनवरी को भी छुट्टी का निर्देश जारी कर दिया।

बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक प्रताप सिंह के आदेश के अनुसार उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रण में संचालित स्कूलों, मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था। मौसम विभाग के पूर्वानुमान एवं शीतलहर को देखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रण में संचालित स्कूलों और मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए 16 और 17 जनवरी को अवकाश रहेगा। आदेश में यह भी कहा गया है कि इस दौरान शिक्षक, शिक्षिका, शिक्षामित्र, अनुदेशक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी स्कूल आएंगे और विभागीय व अन्य दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

ये भी पढ़ें:UP में भीषण ठंड, कई जिलों में चार दिन तो कुछ में 2 दिनों के लिए स्कूल बंद
ये भी पढ़ें:मायावती के एक और भतीजे की राजनीति में एंट्री! पहली बार जन्मदिन पर दिखे साथ-साथ
ये भी पढ़ें:इजराइल के साथ जर्मनी-जापान में इन पदों पर नौकरी का मौका, 2.29 लाख महीना तक वेतन
ये भी पढ़ें:महाकुंभ से स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन अचानक विदा, जाने से पहले काली मंत्र दीक्षा
ये भी पढ़ें:बिना हेलमेट तेल नहीं देने पर बिजली कर्मचारी ने काटी पेट्रोल पंप की बिजली

इससे पहले कई जिलों में जिलाधिकारियों के आदेश पर भी आठवीं तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी हुआ है। कई जिलों में अगले दो दिन तो कई जिलों में अगले चार दिनों तक के लिए स्कूल बंद हो गए हैं। वाराणसी के जिलाधिकारी ने 18 जनवरी तक आठवीं तक के स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है। डीएम के आदेश के बाद बीएसए ने सभी स्कूलों को इस बाबत निर्देश जारी कर दिए हैं। सभी स्कूलों को इस आदेश का पालन कड़ाई से करने को कहा गया है।

मिर्जापुर में 12 वीं तक के स्कूलों को 18 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। इसी तरह कन्नौज में भी स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय अभी बंद रहेंगे। जौनपुर में जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र के आदेश पर एक बार फिर कक्षा आठ तक के समस्त बो़र्ड के स्कूल 18 जनवरी तक बंद कर दिए गए है।

भदोही में कक्षा एक से आठवीं तक के समस्त बोर्ड के स्कूल 18 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। मऊ, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर और बदायूं में डीएम ने स्कूलों की छुट्टियां दो दिन और बढ़ा दी हैं। इन जिलों में 16 तक स्कूल बंद रहेंगे। इसके साथ ही बरेली और प्रयागराज में अभी तक बुधवार को अवकाश घोषित किया गया है। राजधानी लखनऊ में भी ठंड के कारण स्कूलों का समय बदल दिया गया है। यहां स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे संचालित होंगे। आदेश में कहा गया कि स्कूलों को शीतकालीन समय का पालन करना होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें