Block Panchayat Meeting Proposes 2 85 Crore for Development Projects उसावां में 2.85 करोड़ के विकास कार्यों को मंजूरी, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsBlock Panchayat Meeting Proposes 2 85 Crore for Development Projects

उसावां में 2.85 करोड़ के विकास कार्यों को मंजूरी

Badaun News - सोमवार को ब्लॉक प्रमुख ममता सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित की गई। सदस्यों ने सड़क, पेयजल, और प्रकाश व्यवस्था के लिए दो करोड़ 85 लाख रुपये के प्रस्ताव दिए। विधायक राजीव कुमार सिंह...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 29 April 2025 05:06 AM
share Share
Follow Us on
उसावां में 2.85 करोड़ के विकास कार्यों को मंजूरी

ब्लॉक परिसर में क्षेत्र पंचायत की बैठक सोमवार को ब्लाक प्रमुख ममता सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने दो करोड़ 85 लाख रुपये के प्रस्ताव दिये। जिसमें सड़क, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था को लेकर प्रस्ताव प्राप्त हुए। मुख्य अतिथि दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह की मौजूदगी में सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। कार्यक्रम में विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि सरकार बिना भेदभाव से कार्य कर रही है। सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ कार्यरत है अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को लाभ दे रही है। कार्यक्रम के बाद दिव्यांगजनों को विधायक राजीव कुमार सिंह ने ट्राई साइकिल का वितरण किया, ट्राई साइकिल पाते ही दिव्यांगजनों के चेहरे खिल गए। इस मौके पर बीडीओ मनीष वर्मा, ब्लाक प्रमुख पति दिनेश कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष राहुल कुमार लोधी, ओम प्रताप सिंह, जगन्नाथ सिंह, जादूनाथ सिंह, एडीओ पंचायत खालिद अली, राजीव सक्सेना, थानाध्यक्ष वीरपाल सिंह सहित लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।